IND vs ENG: भारत में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पूर्व क्रिकेटर ने दी ये सलाह
भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी शुक्रवार से चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का घरेलू सरज़मीन पर यह पहला टेस्ट होगा.
अपनी खतरनाक यॉर्कर और तेज बाउंसर से कम समय में दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले भारत के जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बुमराह अपने टेस्ट करियर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अभी तक भारत में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे चेन्नई टेस्ट से घरेलू सरज़मीन पर अपना डेब्यू करेंगे. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बुमराह को खास सलाह दी है.
बुमराह ने विदेश में खेले हैं सभी टेस्ट
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के सभी 17 मैच विदेश में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने चार टेस्ट इंग्लैंड में, तीन टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में, दो टेस्ट वेस्टइंडीज में और आठ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं. अपने टेस्ट करियर में बुमराह 79 विकेट ले चुके हैं. इस बीच वह पांच बार एक पारी में पांच विकेट झटक चुके हैं. टेस्ट के एक मैच में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/86 है.
View this post on Instagram
आकाश चोपड़ा ने बुमराह को दी ये सलाह
आकाश चोपड़ा का मानना है कि बुमराह को भारत में सफलता हासिल करने के लिए अलग तरह से गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा, "वह भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में मैच विनर हैं, टेस्ट क्रिकेट में भी हैं, क्योंकि उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं. लेकिन वह अभी तक भारत में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. पहली बार वह भारत में एसजी रेड बॉल से गेंदबाजी करेंगे और इससे पहले उन्होंने एसजी गेंद से साल 2016 में गेंदबाजी की थी. ऐसे में उनके लिए एसजी रेड बॉल से गेंदबाजी करना कठिन होने वाला है. अभी तक वह कूकाबुरा और ड्यूक गेंद से खेले हैं, जो नई गेंद मूव करती है, लेकिन एसजी बॉल के साथ ऐसा नहीं है."
उन्होंने आगे कहा कि भारत में पिच उस तरह की नहीं होती हैं. ऐसे में उनको स्टंप्स पर गेंद को खत्म करना होगा. यहां से उनको क्लीन बोल्ड और एलबीडब्ल्यू के मौके ज्यादा मिलेंगे. यहां उनको आउट साइड एज कम मिलेंगे, क्योंकि नई गेंद बहुत कम मूव करती है.
यह भी पढ़ें-
अजिंक्य रहाणे के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले विराट कोहली, जानें क्या कुछ कहा