IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद टेस्ट दो दिन में खत्म होने की वजह से नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच निशाने पर है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तो बीसीसीआई पर दर्शकों को ठगने का आरोप लगा दिया है. रूट का कहना है कि जिस पिच पर उन्हें पांच विकेट मिल गए आप सोच सकते हैं उसका हाल क्या होगा.


इंग्लैंड की टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन पर ऑलआउट हो गई जबकि दूसरी पारी में उसने 81 रन ही बनाए. इंडिया भी पहली पारी में 145 रन ही बना सका.


रूट ने कहा, ''हम बुरा खेले और हमें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बीसीसीआई को सोचना चाहिए कि जिन दर्शकों ने पांच दिन के टेस्ट के लिए टिकट खरीदा उनके हाथ तो निराशा ही लगी. यह दर्शकों को ठगने जैसा है. पिच के बारे में जो फैसला करना है वह आईसीसी करेगा.''


पांच विकेट लेकर खुश नहीं हैं रूट


जो रूट ने आगे कहा, ''जिस पिच पर मुझे पांच विकेट मिल गए वह असल में ही पूरी तरह से स्पिनर्स के लिए बनी है. चूंकि हम मैच हार गए इसलिए मुझे उन पांच विकेट की कोई खुशी नहीं है. हमारे लिए पिछला एक हफ्ता काफी मुश्किल रहा है.''


बता दें कि इंग्लैंड ने चार टेस्ट की सीरीज में पहला मुकाबला 227 रन से जीतकर शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 विकेट से जीतकर इंडिया 2-1 से बढ़त बना चुका है. चार टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा.


IND Vs ENG: बल्लेबाजों पर जमकर बरसे विराट कोहली, पिच का ऐसे किया बचाव