Rajat Patidar or KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मुकाबले हो चुके हैं. इस सीरीज में अभी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम पर 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 434 रनों से मात दी थी. अब दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. दरअसल, टीम इंडिया रजत पाटीदार को बाहर कर केएल राहुल की वापसी करा सकती है.
रजत पाटीदार की प्लेइंग-11 से होगी छुट्टी
रजत पाटीदार को विशाखपट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि वह अब तक 2 टेस्ट की चार पारियों में बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. रजत ने विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में 32 और 9 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद उम्मीद थी कि वह राजकोट में बल्ले से धमाका करेंगे. हालांकि यहां भी रजत फेल नजर आए और पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 0 रन पर आउट हुए. उनके इसी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है.
केएल राहुल की होगी एंट्री
दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अपनी इंजरी से तेजी से रिकवर हो रहे हैं. माना जा रहा है कि यह दिग्गज बल्लेबाज रांची में होने वाले मुकाबले से पहले चोट से पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. ऐसे में अगर वह फिट हो जाते हैं तो उन्हें भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. भारतीय टीम में रजत पाटीदार को छोड़कर सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में दिखे हैं ऐसे में रांची टेस्ट में एक बड़ा बदलाव केएल राहुल की एंट्री से देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: 'मैं धोनी से पूछना चाहूंगा कि शतक बनाया लेकिन फिर भी क्यों टीम से बाहर कर दिया; भारतीय क्रिकेटर ने माही से पूछा सवाल