IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल जान लीजिए
आगामी 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा. कोविड महामारी के कारण यह दोनों मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. आगामी 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने फैसला किया है कि इन मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों का मौका दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम जल्द ही चेन्नई पहुंचेगी, जिसके बाद टीम को एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना होगा. खिलाड़ियों को इस दौरान रणनीति बनाने का समय मिल जाएगा. भारतीय टीम का जोश इस वक्त हाई है और इसका भरपूर फायदा आगामी सीरीज में उठाने की कोशिश की जाएगी. सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेगी और ऑस्ट्रेलिया की तरह बेहतर रणनीति पर काम करेगी.
पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है. इसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा,, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.
5 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पहला मैच: 5-9 फरवरी (चेन्नई)
दूसरा मैच: 13-17 फरवरी (चेन्नई)
तीसरा मैचः 24-28 फरवरी (अहमदाबाद)
चौथा मैच: 4-8 मार्च (अहमदाबाद)
टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में होंगे
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी. सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. पहला मैच 12 मार्च, दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा मैच 16 मार्च, चौथा मैच 18 मार्च और आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. फिलहाल टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच: 23 मार्च (पुणे)
दूसरा वनडे मैच: 26 मार्च (पुणे)
तीसरा वनडे: 28 मार्च (पुणे)