IND vs ENG Mens Hockey CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय हॉकी टीम के सामने इंग्लैंड थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 4-4 की बराबरी पर छूटा. दरअसल, पूल-बी के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम जीतते-जीतते रह गई. इस मैच में भारतीय टीम एक वक्त 3-0 से आगे थी, लेकिन आखिरी 2 क्वार्टर में इंग्लैंड ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. इंग्लैंड ने आखिरी 2 दो क्वार्टर में 4 गोल कर डाले.
मंदीप सिंह ने दागे 2 गोल
ललित उपाध्याय ने भारतीय टीम के लिए पहला गोल किया, जबकि दूसरा और तीसरा गोल मंदीप सिंह ने दागा. वहीं, चौथा गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया. इंग्लैंड की बात करें तो लियाम एंसेल ने पहला गोल किया, जबकि दूसरा और चौथा गोल निकोलस बेंडुराक ने किया. भारत के लिए चौथा गोल 46वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने किया. दरअसल, हरमनप्रीत सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक 4 गोल कर चुके हैं.
इंग्लैंड की शानदार वापसी
हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की. दरअसल, अगले ही मिनट इंग्लैंड की टीम ने 2 गोल दाग दिए. निकोलस बेंडुराक ने 47वें मिनट में इंग्लैंड के लिए गोल किया, जबकि फिलिप रोपर ने 50वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया. इसके बाद 53वें मिनट में निकोलस बांडुरक ने चौथा गोल किया. इस तरह दोनों टीमों के बीच यह मैच बराबरी पर छूटा.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर, फाइनल में गोल्ड से चूकीं, विजय कुमार ने जीता ब्रॉन्ज