India vs England 1st test: भारत के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ओली पोप को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं चोट के कारण सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉलो पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. पोप को स्पिन का विशेषज्ञ बल्लेबाज़ माना जाता है. ऐसे में उनका पहला टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "पोप को अगस्त 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी और अब वह उससे पूरी तरह से उबर चुके हैं. इंग्लैंड मेडिकल टीम अब पूरी तरह से संतुष्ट है और वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे."


23 साल के पोप ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया था. पोप ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 645 रन बनाए हैं. पोप का बल्लेबाज़ी स्टाइल काफी कप्तान जो रूट से मिलता है. साथ ही वह स्पिन को भी काफी अच्छे से खेलते हैं. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पोप छह नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.


जैक क्रॉले पहले दो टेस्ट से बाहर


इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रॉले की कलाई में चोट आई है और इसी वजह से वह पहले दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह ही ओली पोप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- 


India vs England, 1st Test: जो रूट ने बताया- चेन्नई में भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ क्या होगा उनका प्लान