IND vs ENG: रांची में भी फिरकी गेंदबाजों के सामने नाचेंगे इंग्लिश बल्लेबाज? मैच से पहले ओली पोप को सताने लगा डर
Ollie Pope: इंग्लैंड टीम के उपकप्तान और हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के जीत के हीरो रहे ओली पोप ने रांची की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
![IND vs ENG: रांची में भी फिरकी गेंदबाजों के सामने नाचेंगे इंग्लिश बल्लेबाज? मैच से पहले ओली पोप को सताने लगा डर IND vs ENG ranchi test ollie pope said if ball spin from ball one the there is no menaning of toss IND vs ENG: रांची में भी फिरकी गेंदबाजों के सामने नाचेंगे इंग्लिश बल्लेबाज? मैच से पहले ओली पोप को सताने लगा डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/dfcc5ad7a4391aeb789539fde9df30691708569911671300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ollie Pope on Ranchi Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. हालांकि मैच के पहले इंग्लैंड की टीम को पिच का डर एक बार फिर सताने लगा है. इंग्लैंड टीम के उपकप्तान और हैदराबाद टेस्ट जीत के हीरो ओली पोप ने रांची की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां पहली गेंद से बॉल स्पिन होती है तो टॉस की कोई भूमिका नहीं होगी.
ओली पोप को सताने लगा स्पिन का डर
चौथे टेस्ट मैच से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ओली पोप ने रांची की पिच को लेकर कहा कि ‘रांची के मैदान पर अगर पहली गेंद से बॉल स्पिन होने लगी तो टॉस का कोई महत्व नहीं रहेगा. इससे मैदान पर बराबरी की टक्कर होगी. कई बार विकेट शुरू में सपाट होता है लेकिन फिर यह खराब होने लगता है. हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद में पहला टेस्ट जीता था. इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा और तीसरा टेस्ट जीता. अगर आप थोड़ सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो मैच का नतीजा तय नहीं होता है लेकिन आपको इसका फायदा मिलता है.’
चौथे स्पिनर के सात उतरेगी भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट में आराम दिए जाने पर ओली पोप ने कहा कि ‘भारत चौथे स्पिनर को इस मैच में लेकर आएगा. जब वे विकेट देखेंगे और इस पर ट्रेनिंग करेंगे तो हमें पता चल सकेगा कि वह क्या करते हैं. वह पिच से क्या चाहते हैं. पिच पर इतना पानी दिया गया है कि हमें उम्मीद है कि भारत एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरे. जसप्रीत बुमराह नहीं हैं तो निश्चित रूप से अक्षर पटेल उनके पास विकल्प में मौजूद हैं.’
हमारे स्पिनर भी करेंगे कमाल
पोप ने आगे कहा कि ‘हम जैसी उम्मीद कर रहे हैं अगर पिच उसी तरह का बर्ताव करती है तो हमारा मैच पर पलड़ा भारी हो जाएगा. हमारे पास कुछ युवा स्पिनर हैं. उन्होंने अच्छी पिचों पर शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने सपाट पिच पर भी बेहतरीन काम किया है. निश्चित रूप से हमें विकेट झटकने के मौके मिलेंगे.’
यह भी पढ़ें: Watch: आंध्र के इस बल्लेबाज ने दिलाई युवराज सिंह की याद, 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)