IND vs ENG 2nd Test Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बस थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डी वाई राजशेखर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम दूसरे मैच के लिए काफी जोश में है तो दूसरी ओर भारतीय टीम दूसरे मैच को को अपने नाम कर सीरीज को बराबर करने के लिए उत्सुक हैं. भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के लिए दूसरा मुकाबला बहुत खास हो सकता है. वह इस मैच में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन
दरअसल, अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट भारत में लिए हैं. अश्विन अपने टेस्ट करियर में भारत में अब तक 343 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में अश्विन अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेने में कामयाब हो जाएंगे तो वह अनिल कुंबले की भारत में 350 विकटों की बराबरी कर लेंगे. वहीं अगर अश्विन 8 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.


500 विकेट से सिर्फ 4 विकेट दूर
अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का एक और बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. दरअसल, टेस्ट में अश्विन अब तक 496 शिकार कर चुके हैं. ऐसे में अगर यह दिग्गज स्पिनर दूसरे मुकाबले में चार बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे तो वह अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लेंगे. अश्विन से पहले केवल अनिल कुंबले (619 विकेट) ही इकौलते भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. ऐसे में अश्विन के पास टेस्ट करियर में 500 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने का सुनहरा मौका है. आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने अपने करियर में 800 विकेट अपने नाम किए थे.   


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सिर्फ विराट कोहली नहीं, इन 4 बल्लेबाजों के भी फैन हैं सरफराज खान, खुद किया खुलासा