IND vs ENG: बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे टी20 सीरीज के बाकी तीन मैच, आज होना है तीसरा टी20
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी बाकी तीनों टी20 मैच अब बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे. इन मैचों के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
![IND vs ENG: बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे टी20 सीरीज के बाकी तीन मैच, आज होना है तीसरा टी20 IND vs ENG: remaining three matches of T20 series will be played without audience, today is the third T20 india vs england IND vs ENG: बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे टी20 सीरीज के बाकी तीन मैच, आज होना है तीसरा टी20](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11124320/ind-vs-eng.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज पर भी कोरोना की मार पड़ गई है. अब इस सीरीज के बाकी तीन मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी. अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गुजरात क्रिकेट संघ ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के तीन मुकाबले दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे. इस सीरीज के सभी मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो टेस्ट भी खेले गए थे. गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है.
जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है.
पहले 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की थी इजाज़त
गौरतलब है कि टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फरवरी को खेले गए दूसरे टी20 में लगभग 60 हजार लोग स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे. वहीं पहले टी20 में लगभग 50 हजार लोग स्टेडियम आए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज से पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी. इस सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में और आखिरी दो मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए थे. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाकी के तीन टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी.
खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी वनडे सीरीज
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. महाराष्ट्र में दोबारा कोरोना फैलने के कारण राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था.
गौरतलब है कि वनडे सीरीज़ का पहला मैच 23 मार्च, दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा व अंतिम मैच 28 मार्च को खेला जाएगा. ये सभी मैच डे-नाइट होंगे. वनडे सीरीज़ के सभी मैच पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Ind Vs Eng: अहमदाबाद में बढ़त हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया, Rohit Sharma की हो सकती है टीम में वापसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)