IND Vs ENG: इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में रिकॉर्ड जीत हासिल की. इंग्लैंड को करो या मरो के मुकाबले में जीत दिलाने में ओपनिंग जोड़ी जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो का अहम योगदान है. इसके साथ ही रॉय और बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए नया इतिहास लिखने में कामयाब हो गए हैं. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए वनडे मैचों में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदार बन गए हैं.
बेयरस्टो और रॉय ने दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. यह बतौर जोड़ीदार इन दोनों की 13वीं शतकीय साझेदारी है. दोनों अब जोए रूट और इयोन मोर्गन से आगे निकल गए हैं. मोर्गन और रूट ने 75 मैचों में 12 बार शतकीय साझेदारी की है लेकनि रॉय और बेयरस्टो ने 47वीं पारी में ही दोनों को पीछे छोड़ दिया.
इंडिया के खिलाफ बेहद कामयाब है यह जोड़ी
इस क्रम में तीसरे स्थान पर रॉय और रूट हैं, जिन्होंने 28 मैचों में सात बार शतकीय साझेदारी की है. रॉय और बेयरस्टो ने की जोड़ी ने भारत के खिलाफ हमेशा रन बनाए हैं. बीते तीन मैचो में दोनों 160 (133 गेंद) एजबेस्टन 2019, 135 (86 गेंद), पुणे और 110 (99 गेंद) पुणे तीन शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 337 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. लेकिन रॉय और बेयरस्टो की साझेदारी ने इंग्लैंड को मजबूत आधार दिया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 43.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबर करवाने में कामयाब रही. सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 28 मार्च को खेला जाएगा.
IND Vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, आखिरी वनडे से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी