IND vs ENG, Sarfaraz Khan to Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट का आगाज 15 फरवरी को हो गया. इस मैच के पहले दिन भारत की ओर से एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए. हालांकि चर्चा इन दोनों खिलाड़ियों के शतक से ज्यादा राजकोट में अपना डेब्यू करने वाले सरफराज खान की जमकर हो रही है. सरफराज खान अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार लय में नजर आ रहे थे. अपनी पहली पारी में ही वह अर्धशतक लगा चुके थे. ऐसा लग रहा था कि वह डेब्यू पर शतक लगाएंगे पर तभी उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा की एक गलती की वजह से सरफराज रन आउट हो गए और उनके शतक का सपना टूट गया.


रन आउट के बाद जडेजा को सरफराज ने किया माफ
भारत की पहली पारी के 81वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा की गलत कॉल की वजह से सरफराज 66 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. रन आउट के बाद सरफराज काफी दुखी और नाराज नजर आए. हालांकि पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सरफराज खान ने रवींद्र जडेजा को माफ कर दिया और उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. सरफराज ने कहा कि रवींद्र जडेजा ने मुझसे कहा कि थोड़ा मिस कम्यूनिकेशन हो गया. जिस पर मैंने जवाब देते हुए कहा कि कोई नहीं यह भी खेल का हिस्सा है होते रहता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. इतना ही नहीं सरफराज ने जडेजा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान उनकी काफी मदद की.


रवींद्र जडेजा ने मांगी थी माफी
राजकोट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के जरिए सरफराज खान से रन आउट के लिए माफी मांगी थी. जडेजा ने स्टोरी में लिखा था कि सरफराज खान के लिए काफी बुरा लग रहा है. मेरी गलत कॉल थी. शानदार खेला आपने. बता दें कि रवींद्र जडेजा इस मैच में अभी 110 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.    


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने बैटिंग से इस दिग्गज को बनाया कायल, इंग्लैंड को दे डाली खास सलाह