IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 66 रन से जीत दर्ज की. लेकिन मुकाबले में जीत के बावजूद इंडिया की मुश्किल बढ़ सकती है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयश अय्यर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अय्यर के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है और वह तीन से चार हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए.


अय्यर को फील्डिंग के दौरान आठवें ओवर में चोट लगी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है कि अय्यर जब ज़ॅनी बेयरस्टो के शॉट पर बाउंड्री होने से रोकने का प्रयास कर रहे थे तब उन्हें बाएं कंधे में चोट लग गई. उन्होंने बाउंड्री जाने से रोक दिया लेकिन बाद में उन्हें कंधे पर दर्द होने लगा जिसके कारण अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया.



स्कैन रिपोर्ट से मिलेगी अपडेट


बीसीसीआई ने बताया है कि अय्यर अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. इस चोट की वजह से अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं. हालांकि इसके बारे में जानकारी स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद मिलेगी.


बीसीआई ने बताया कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी फील्डिंग करने नहीं उतरे. रोहित को बल्लेबाजी करते वक्त मार्क वुड की गेंद पर चोट लगी थी और उन्हें बाद में दर्द का एहसास हुआ. रोहित शर्मा अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


IND vs ENG, 1st ODI Highlights: इंडिया ने पहला वनडे जीता, इंग्लैंड को 66 रन से हराया