IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप बैटिंग के बाद आलोचना से घिरे श्रेयस अय्यर, पूर्व क्रिकेटर ने लिया आड़े हाथ
IND vs ENG, Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का टेस्ट में खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी अय्यर बल्ले से फेल साबित हुए.
India vs England, Shreyas Iyer Flop Show: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इस मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड जीत के लिए बचे 332 रन बनाने उतरेगी तो भारतीय टीम इंग्लिश टीम के बचे 9 विकेट जल्द से जल्द उखाड़ना चाहेगी. भारतीय टीम ने अब तक इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी भी अपने फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए हैं. भारतीय टीम की दूसरी पारी में अय्यर सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में अय्यर को लगातार फ्लॉप होता देख पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ी बात कही है.
टेस्ट में फिर फेल हुए श्रेयस अय्यर
कलर्स सिनेप्लेक्स पर अय्यर की बल्लेबाजी पर बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि ‘आपको यह समझना चाहिए कि कौन सा पल आपके और आपकी टीम के लिए महत्वपूर्ण है मेरे अनुसार अय्यर के लिए यह एक मौका था. एंडरसन अपना स्पेल पूरा कर चुके थे. सिर्फ एक तेज गेंदबाज खेल रहे हैं उसके बाद स्पिन इस्तेमाल होना था. आपके पास स्पिन खेलने की अद्भुत कला है. ऐसे में आपने मौके को बर्बाद किया.’
श्रेयस अय्यर के लिए खतरे की घंटी
जहीर खान ने आगे कहा कि ‘आपने अपना विकेट खोया क्योंकि आप बहुत ज्यादा दवाब बनाना चाह रहे थे. इसका हर्जाना आपको अपने विकेट खोकर भुगतना पड़ा. पहले दो मैचों के बाद चयनकर्ता एक बार फिर से बैठेंगे और बचे तीन मैचों मैचों के लिए टीम चुनेंगे. इसमें केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी हो सकती है. ऐसे में अगर दो प्लेयर की वापसी होगी तो दो खिलाड़ी बाहर भी जाएंगे. श्रेयस अय्यर के लिए यह खतरे की घंटी है.’
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर का बल्ला टेस्ट मैचों में लंबे समय से चल नहीं पाया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी अर्धशतक दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. इस टेस्ट के बाद से वह बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: NZ vs SA: केन विलियमसन ने 30वां टेस्ट शतक लगाकर विराट कोहली को छोड़ा पीछे, सर डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे