IND vs ENG: रूट की रणनीति की आलोचना पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने माइकल वॉन पर साधा निशाना
भारत के खिलाफ चेन्नई में 227 रनों से जीत हासिल करने के बाद जो रूट संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान बन गए हैं. इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड माइकल वॉन के नाम था.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों के लिए काफी मशहूर हैं. चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने टीम के कप्तान रूट की रणनीति, खासकर पारी घोषित करने को लेकर उनकी काफी आलोचना की थी. जिसको लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम की जीत के बाद उन्हें करारा जवाब दिया है.
क्या कहा था माइकल वॉन ने
माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "मुझे लग रहा है कि, रूट कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रहा है. वो भारत को इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर ले जाने का भरपूर मौका दे रहा है." टीम की जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर कल जो रूट की तस्वीर लगाते हुए कहा था, "कल जो लोग भी पारी घोषित करने को लेकर आलोचना कर रहे थे उनके लिए." स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "माइकल वॉन, मुझे लगता है ये तुम्हारे लिए ही कहा गया है."
पहले भी भिड़े थे स्टुअर्ट ब्रॉड और वॉन
चेन्नई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान भी फील्ड प्लेसमेंट को लेकर वॉन ने गेंदबाजों की आलोचना करते हुए कहा था, " मैं स्पिनर्स से जानना चाहता हूं कि उन्होंने कवर प्वॉइंट बाउंड्री पर क्यों लगा रखा है, वो भी तब जब आपके पास 400 से ज्यादा की बढ़त है. ऐसी पिच पर जहां गेंद स्पिन हो रही है और ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहा है और यह दिन का आखिरी ओवर है. ये आश्चर्यजनक है." इस पर ब्रॉड ने जवाब दिया, "आप एक गेंदबाज के तौर पर ऐसा करते हैं. प्रेशर में जिस तरह से आप गेंद फेंकने में कंफर्टेबल होते हैं, वैसा करते हैं. मेरे हिसाब से कवर पर फील्डर के साथ मैं ज्यादा अटैकिंग लेंथ पर गेंदबाजी करता हूं."
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: रहाणे की आलोचना पर कप्तान कोहली का करारा जवाब, बताया टीम का सबसे अहम खिलाड़ी