India vs England, Virender Sehwag: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मुकाबला युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के लिए यादगार बन गया है. इस मैच की पहली पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए यशस्वी जायसवाल (209 रन) ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया तो दूसरी पारी में शुभमन गिल (104 रन) ने बल्ले से धमाका करते हुए शतकीय पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के कमाल का प्रदर्शन देख पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुशी से गदगद हो गए. उन्होंने इनकी बल्लेबाजी से खुश होकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.
वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे यशस्वी और शुभमन
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी देख कहा कि ‘दो भारतीय युवाओं को देखकर काफी खुशी हुई. दोनों की उम्र 25 साल से कम है पर वह अवसर पर आगे आए और खड़े हुए. बहुत अधिक संभावना है कि ये दोनों बल्लेबाज अगले दशक या उससे भी अधिक समय तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे.’
सहवाग की बातों से साफ है कि उन्हें यशस्वी जायसवाल औऱ शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा है. सहवाग को पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में ये दोनों बल्लेबाज भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराएंगे. मौजूदा समय में भारत के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी विराट कोहली और रोहित शर्मा उठाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अगर भारत के इन दो युवाओं का बल्ला इसी तरह चलते रहा तो वह रोहित और विराट की जगह ले सकते हैं.
शुभमन गिल ने आलोचकों की बोलती की बंद
विशाखापट्टनम टेस्ट में शतक से पहले शुभमन गिल का बल्ला इस फॉर्मेट में लगातार खामोश चल रहा था. रिपोर्ट्स की माने तो यह शुभमन गिल के लिए भारतीय टीम में मिला आखिरी मौका था. शुभमन गिल ने इस मौके को भुनाया और बल्ले से शानदार पारी खेल अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी. गिल ने दूसरी पारी में 147 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप बैटिंग के बाद आलोचना से घिरे श्रेयस अय्यर, पूर्व क्रिकेटर ने लिया आड़े हाथ