IND vs ENG: बल्लेबाजी में धमाका करने वाले यशस्वी, अब गेंद से भी करेंगे कमाल, दिग्गज खिलाड़ी ने की खास रिक्वेस्ट
Yashasvi Jaiswal: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से धमाका कर हर किसी को अपना फैन बना लिया. अब यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी की भी तैयारी कर रहे हैं.
Anil Kumble to Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 434 रनों से शिकस्त दी. भारत की इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार 214 रनों की पारी खेली. यशस्वी की इस पारी ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. हालांकि बल्ले से इतने कमाल की फॉर्म में चल रहे जायसवाल अब गेंद से भी फिरकी का जाल बुनते हुए नजर आएंगे. यशस्वी को गेंदबाजी करने के लिए भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने रिक्वेस्ट की है.
अनिल कुंबले ने यशस्वी से किया खास रिक्वेस्ट
राजकोट में भारत की शानदार जीत के बाद अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर यशस्वी जायसवाल से बात करते हुए कहा कि ‘आपकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी है लेकिन एक चीज जो मैंने आप में देखी है और मैं चाहता हूं कि आप इसे भी जारी रखें वह यह है कि आपके पास स्वाभाविक लेग स्पिन है. हां, और एक्शन भी. इसलिए हार मत मानो. क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि यह कब काम आ जाएगा. मुझे पता है कि आपके पीठ में दिक्कत है लेकिन जब आप इस पर काम कर रहे हैं तो जाकर कप्तान से कहें कि कुछ ओवर दे दो’.
यशस्वी गेंदबाजी के लिए तैयार
यशस्वी जायसवाल ने अनिल कुंबले को जवाब देते हुए कहा कि ‘हां सर, मैं गेंदबाजी करता रहता हूं. कप्तान ने मुझे तैयार रहने के लिए कहा और मैंने कहा कि मैं तैयार हूं.’ यशस्वी की बातों से साफ है कि वह जल्द ही गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं. खुद कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे गेंदबाजी कराना चाहते हैं. ऐसे में रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के साथ-साथ अगर यशस्वी जायसवाल गेंदबाजी में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आए तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा का राजकोट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, देखें वाइफ रिवाबा ने टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा