IND Vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना ली है. टीम इंडिया पहली पारी में 89 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है और अभी उसके हाथ में तीन विकेट हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए दूसरा दिन बेहद ही निराशाजनक रहा. विराट कोहली 7 साल बाद एक ही सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए.


विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे. आलराउंडर बेन स्टोक्स ने विराट को खाता नहीं खोलने दिया. विराट इस पारी में सिर्फ आठ गेंदों का सामना कर सके और स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों लपके गए.


पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ हुए थे आउट


इससे पहले इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में मोईन अली ने चेन्नई में विराट को शून्य पर बोल्ड कर दिया था. भारत ने हालांकि यह मैच 317 रनों से जीतते हुए सीरीज में बराबरी की थी. विराट कोहली 7 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे.


अब अगर सिर्फ बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने पांचवीं बार विराट को आउट किया है. विराट सबसे अधिक बार स्टोक्स के शिकार बने हैं. स्टोक्स ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर और भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को चार-चार मर्तबा आउट किया है.


बता दें कि इंडिया चार मैचों की सीरीज में पहले ही 2-1 से बढ़त बना चुका है. दूसरे दिन रिषभ पंत के शतक और सुंदर के अर्धशतक ने इंडिया को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से उसके मैच गंवाने की आशंका कम रह गई है.


राजस्थान रॉयल्स जल्द उठा सकता है बड़ा कदम, सामने आई है बेहद ही अहम जानकारी