IND vs ENG: सिर्फ विराट कोहली नहीं, इन 4 बल्लेबाजों के भी फैन हैं सरफराज खान, खुद किया खुलासा
Sarfaraz Khan: सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है. इस मैच से पहले युवा बल्लेबाज ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के बारे में बताया है.
Sarfaraz Khan IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. हालांकि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 कैसी होगी और किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा यह अभी साफ नहीं हो सका है. हालांकि माना जा रहा है कि चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हुए केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
विराट कोहली और इन बल्लेबाजों को देखना है पसंद
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने का इनाम सरफराज खान को भारतीय दल में शामिल करके दिया गया है. भारतीय दल में शामिल होने के बाद सरफराज खान ने हाल ही में जियो सिनेमा से बात करते हुए अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के बारे में बताया. सरफराज खान ने बताया कि वह एक नहीं बल्कि 4 बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है.
सरफराज खान ने बताया कि ‘मुझे विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सर विवियन रिचर्ड्स की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है. यहां तक कि जावेद मियांदाद की भी बल्लेबाजी मुझे काफी पसंद है. मेरा पापा कहते हैं कि मैं उनकी तरह की बल्लेबाजी करता हूं. मैं जो रूट की भी बल्लेबाजी देखता हूं. इसके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में जो भी सफल हो रहे हैं मैं उसे देखता हूं और वह ऐसा कैसे कर रहे हैं यह सीखने की कोशिश करता हूं. मैं भविष्य में भारत के लिए खेलूं या रणजी ट्रॉफी मैं यह करना जारी रखूंगा.’
घरेलू क्रिकेट में कर चुके हैं धमाका
आपको बता दें कि पिछले 3 साल से रणजी ट्रॉफी में सरफराज का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 45 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 3912 रन बनाए हैं. सरफराज का औसत घरेलू क्रिकेट में लगभग 70 का रहा है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ भी बल्ले से धमाकेदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2024: दिल्ली की मुश्किलें कम करने लौट आया खूंखार गेंदबाज, बड़ौदा के खिलाफ मचाएगा कहर