IND vs ENG: भारत के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे जो रूट, जानिए पिछले दौरे पर कैसे रहे थे आंकड़े
इंग्लैंड को अब भारत दौरे पर पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई में और बाकी दो अहमदाबाद में खेले जाने हैं.
![IND vs ENG: भारत के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे जो रूट, जानिए पिछले दौरे पर कैसे रहे थे आंकड़े IND vs ENG: Who would like to continue their great form against India, know how the figures were on the previous tour IND vs ENG: भारत के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे जो रूट, जानिए पिछले दौरे पर कैसे रहे थे आंकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/24194115/joe-root.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट आगामी भारत दौरे पर भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे. इंग्लैंड ने सोमवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. अब इंग्लिश टीम भारत रवान होगी, जहां वह पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी.
रूट ने श्रीलंका के साथ सोमवार को समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने दो मैचों में 426 रन बनाए हैं. इसमें पहले टेस्ट में उन्होंने 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रनों की पारी शामिल हैं. इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा दिया.
इंग्लैंड को अब भारत दौरे पर पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई में और बाकी दो अहमदाबाद में खेले जाने हैं. इंग्लैंड ने जब पिछली बार भारत का दौरा किया था तो रूट भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. रूट ने 2016-17 में भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 491 रन बनाए थे जबकि कोहली ने 655 रन बनाए थे.
रूट अब भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. रूट ने श्रीलंका के साथ समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद कहा, "हम इसे एक प्लेटफॉर्म के रूप में देखेंगे. हमें भारत जैसी विश्व की बेस्ट टीम के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में चार टेस्ट मैच खेलने हैं. हमें टॉप लेवल का खेल दिखाना होगा. उन्हें चुनौती देने के लिए इससे बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है. इसे लेकर वास्तव में मैं बेहद उत्साहित हूं."
इंग्लैंड ने जब पिछली बार भारत का दौरा किया था तो उनकी टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. उनकी टीम केवल एक बार 500 से ज्यादा स्कोर बना पाई थी और यह स्कोर राजकोट में पहले टेस्ट में बना था, जब रूट ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद वह असफल रहे थे. वह 4, 53, 25, 15, 78, 21, 77, 88, और 6 रन की पारी ही खेल पाए थे. रूट ने भारत में छह टेस्ट मैचों में 53.09 के औसत से 584 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-एमएस धोनी के इस नए लुक की हर कोई कर रहा है तारीफ, आपने देखा क्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)