IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड की मेजबानी में तीन मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने पहला मैच जीता, जिसके बाद अब भारत के सामने इस मैच में सीरीज बचाने की चुनौती है. आज दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज गर्दन में दर्द की वजह से मैदान पर नहीं उतरेंगी.
बीसीसीआई की ओर से जानकारी देते हुए साफ किया गया है कि भारतीय कप्तान मिताली राज की गर्दन में दर्द है और वह तुरंत मैदान पर नहीं उतरेंगी. मिताली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. वहीं राधा यादव को मिताली राज की जगह सब्सटीट्यूट फिल्डर रखा गया है.
बता दें कि इंग्लैंड में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भारतीय टीम को बल्लेबाजों ने निराश किया था, जिसकी वजह से भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहा और हार का मुंह देखना पड़ा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), फरान विल्सन, सोफिया डंकली, कैथरिन ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स, लॉरेन विनफील्ड, एमिली एरलोट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सफिया एक्लेस्टोन, नताशा फरांट, सराह ग्लेन और अन्या श्रुबसोले.
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुं धति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.
इसे भी पढ़ेंः
रिटायरमेंट की अटकलों पर रॉस टेलर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, शुरुआती टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल