Yashasvi Jaiswal Batting: राजकोट के मैदान पर भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना दिखा दिया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में चैंपियन टीम कहा जाता है. राजकोट के निरंजन शाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए 434 रनों के बड़ें अंतर से जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल रहे. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में बल्ले से धमाका करते हुए शानदार 214 रनों की पारी खेली. अपने इस दोहरे शतक के दम पर यशस्वी ने उन खिलाड़ियों की उम्मीद तोड़ दी है तो भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री मुश्किल
पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ पृथ्वी शॉ ने खूब नाम कमाया था. उनकी पारी के बाद उन्हें भारत का अगला सुपरस्टार माना जा रहा था. हालांकि इंजरी ने उनकी परेशानी बढ़ाई और वह टीम से बाहर हो गए. इंजरी के बाद पृथ्वी कभी फॉर्म से जूझे तो कभी विवादों में आए हालांकि वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. हाल ही में पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा. पर यशस्वी की बल्लेबाजी देखते हुए पृथ्वी की वापसी अब काफी मुश्किल हो गई है.
मयंक अग्रवाल
33 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. एक वक्त भारतीय टीम के भरोसेमंद ओपनर बन चुके मयंक चोट और खराब फॉर्म के कारण बाहर हुए. इसके बाद से उनकी वापसी टीम में नहीं हो सकी है. टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए उनकी वापसी की उम्मीद अब लगभग खत्म सी हो गई है. मयंक ने आखिरी बार 2022 में भारत के लिए टेस्ट खेला था.
अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कई बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा अभी तक नहीं बन पाए हैं. अब जायसवाल के शानदार फॉर्म को देखते हुए ईश्वरन को अपने डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाजी में धमाका करने वाले यशस्वी, अब गेंद से भी करेंगे कमाल, दिग्गज खिलाड़ी ने की खास रिक्वेस्ट