Watch: ‘तू भी एक दिन इधर...’, डेब्यू पर धमाका कर सरफराज खान ने छोटे भाई की टीम इंडिया में एंट्री की कर दी भविष्यवाणी
Sarfaraz Khan: राजकोट टेस्ट में भारत के लिए धमाकेदार डेब्यू कर सरफराज खान छा गए. पहले दिन के खेल के बाद सरफराज अपने छोटे भाई मुशीर से भी बात करते हुए नजर आए.
Sarfaraz Khan and Musheer Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू कर सरफराज खान ने इसे यादगार बना दिया. डेब्यू पर अर्धशतक लगाते हुए सरफराज ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. हालांकि वह इस पारी को शतक में बदल नहीं सके और रवींद्र जडेजा के गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए. भारत के लिए डेब्यू और पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान ने अपने छोटे भाई मुशीर खान से वीडियो कॉल पर बात की. इस कॉल पर सरफराज ने मुशीर की भारतीय टीम में एंट्री की भविष्यवाणी कर दी और कहा कि तू भी एक दिन इधर आएगा.
मुशीर खान को भी मिलेगी भारतीय टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजकोट टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद सरफराज खान अपने छोटे भाई मुशीर से बात करते हुए दिखे. इस वीडियो में सरफराज ने अपने खेल के बारे में मुशीर से पूछा. मुशीर ने कॉल पर सरफराज की तारीफ करते हुए कहा कि ‘शानदार खेला आपने देखकर मजा आ गया. हालांकि मुशीर ने कहा कि ‘जब आपने जो रूट के खिलाफ स्वीप शॉट खेला जिसपर आपका टॉप एज लगा था वह देख घबरा गया था. इसपर सरफऱाज ने कहा कि ‘मैंने देख लिया था कि फील्डर आगे थे इसलिए वह स्वीप शॉट खेला.’ सरफराज खान ने आगे बड़ी बात कहते हुए मुशीर से कहा कि ‘तू भी एक दिन इंशाअल्लाह इधर आएगा खेलने. देखों मेरी टेस्ट कैप’.
मुशीर भी हैं धमाकेदार बल्लेबाज
सरफराज खान की तरह मुशीर खान भी काफी प्रतिभावान बल्लेबाज हैं. हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चला था. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 2 शतक की मदद से कुल 360 रन बनाए थे. मुशीर की बल्लेबाजी की कई दिग्गजों ने जमकर तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सरफराज खान ने रवींद्र जडेजा को किया माफ, रन आउट कराने वाले ऑलराउंडर की करने लगे तारीफ