Tri-Nation International: भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराकर जीता फाइनल, ऐसा रहा मैच का हाल
Sunil Chhetri: ट्राइ नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल में भारत ने किर्गिज गणराज्य को 2-0 से हराकर खिताब जीत लिया है. भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच यह मैच इंफाल के खुमान लंपक स्टेडियम में खेला गया.
![Tri-Nation International: भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराकर जीता फाइनल, ऐसा रहा मैच का हाल IND vs KGZ Jhingan, Chhetri scores India beats Kyrgyz Republic 2-0 Tri-Nation International match Highlights Tri-Nation International: भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराकर जीता फाइनल, ऐसा रहा मैच का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/85c63c66fbda165e302aabb43863627b1680020065537428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए अच्छी खबर है. ट्राइ नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल के फाइनल मैच में भारत ने किर्गिज गणराज्य को हरा दिया है. इस मैच में सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ट्राइ नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. इस खिताबी मुकाबले में भारत ने किर्गिज गणराज्य को 2-0 से हराया. भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच यह इंफाल में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, खासकर मिडफील्डरों ने... बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराने में कामयाबी हासिल की.
भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराया
दरअसल, इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा था कि स्कोर करने की उनकी भूख वैसी ही है जैसी हमेशा रही है और वह किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैच से पहले हमेशा की तरह प्रेरित हैं. वहीं, यह ट्राई-नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी गेम था. इंफाल के खुमान लंपक स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. भारतीय टीम ने इससे पहले मैच में म्यांमार को हराया था. बहरहाल, भारतीय खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत टीम ने ट्राई-नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है.
34' GOOOAAAAAALLLLLL!🇮🇳
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 28, 2023
Brandon picks out Jhingan with his free-kick, who squeezes it in!🙌
🇰🇬 0️⃣-1️⃣ 🇮🇳
📺 @starsportsindia & @DisneyPlusHS #KGZIND ⚔️ #HeroTriNation 🏆 #BlueTigers 🐯 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/gUvdBTNqbg
म्यांमार के खिलाफ मैच के बाद सुनील छेत्री ने क्या कहा था?
इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा था कि म्यांमार के खिलाफ पहले गेम में हमें भीड़ से इतना अद्भुत समर्थन मिला, यह दूसरी बार है जब मैं यहां आया हूं, और पहली बार मैं इंफाल में खेला हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि मणिपुर के लोग फुटबॉल के दीवाने क्यों हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि हम किर्गिज गणराज्य के खिलाफ सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. अब टीम ने अपने कप्तान के बयान को सही साबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Video: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का ऐप किया लॉन्च, शाहरूख खान ने वीडियो में कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)