Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए अच्छी खबर है. ट्राइ नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल के फाइनल मैच में भारत ने किर्गिज गणराज्य को हरा दिया है. इस मैच में सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ट्राइ नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. इस खिताबी मुकाबले में भारत ने किर्गिज गणराज्य को 2-0 से हराया. भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच यह इंफाल में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, खासकर मिडफील्डरों ने... बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराने में कामयाबी हासिल की.


भारत ने किर्गिज गणराज्य को हराया


दरअसल, इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा था कि स्कोर करने की उनकी भूख वैसी ही है जैसी हमेशा रही है और वह किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैच से पहले हमेशा की तरह प्रेरित हैं. वहीं, यह ट्राई-नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी गेम था. इंफाल के खुमान लंपक स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. भारतीय टीम ने इससे पहले मैच में म्यांमार को हराया था. बहरहाल, भारतीय खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत टीम ने ट्राई-नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है.






म्यांमार के खिलाफ मैच के बाद सुनील छेत्री ने क्या कहा था?


इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा था कि म्यांमार के खिलाफ पहले गेम में हमें भीड़ से इतना अद्भुत समर्थन मिला, यह दूसरी बार है जब मैं यहां आया हूं, और पहली बार मैं इंफाल में खेला हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि मणिपुर के लोग फुटबॉल के दीवाने क्यों हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि हम किर्गिज गणराज्य के खिलाफ सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. अब टीम ने अपने कप्तान के बयान को सही साबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Video: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का ऐप किया लॉन्च, शाहरूख खान ने वीडियो में कही ये बात