IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले रविवार को कथित रूप से गैरकानूनी रूप से टिकट बेचने के लिये स्टेडियम के पास 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक मैच की 60 टिकटों को ज्यादा कीमत पर बेचा गया था, जिन्हें गिरफ्तार किए गए लोगों से प्राप्त किया गया. सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक मैच के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी और पुलिस ने सतर्कता बरते हुए टिकट ब्लैक करने वाले इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 


एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरएएफ और एचआरएफएस सहित कोलकाता पुलिस की विभिन्न इकाइयों के 2,000 से अधिक कर्मियों को स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के पास एक उपद्रवी विरोधी दस्ते को तैनात किया गया है. स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में उपायुक्त और सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है. ईडन गार्डन के आसपास अलग-अलग जगहों पर सादी वर्दी में अफसर भी तैनात किए गए हैं. अधिकारी ने कहा, "सादे कपड़ों में अधिकारी भी ईडन गार्डन के आसपास अलग-अलग जगहों पर हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खेल आयोजन सुचारू रूप से हो." 


गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और इस मैच में टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया गया है. उप कप्तान केएल राहुल और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में आराम दिया गया है और युवा बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. उनके अलावा अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, उप कप्तान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका, न्यूजीलैंड ने भी बदला कप्तान


Cricket Talks: क्रिकेट में छोटे होते मैदानों पर भड़के इयान चैपल, कहा- गेंदबाजों को मशीन बना दिया है