IND vs NZ 2nd Test Day 1: न्यूजीलैंड पहली पारी में 259 रनों पर ऑल आउट, सुंदर-अश्विन ने दिखाया कमाल
IND vs NZ 2nd Test Day 1: न्यूजीलैंड टीम पुणे टेस्ट की पहली पारी में 259 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वहीं इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 16 रन बना लिए.
LIVE
Background
IND vs NZ 2nd Test Day 1 Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर, गुरुवार (आज) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेगी. पुणे में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजरें होंगी. पुणे टेस्ट में भारतीय टीम शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है. गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए सरफराज खान या फिर केएल राहुल को बाहर करना होगा.
सरफराज ने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि राहुल पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पुणे टेस्ट में अगर शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो फिर किसे बाहर किया जाता है. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने सिर्फ 2 तेज गेंदबाज खिलाए थे. पुणे में भारतीय टीम तीन पेसर के साथ भी जा सकती है. पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया था.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप , ध्रुव जुरेल.
दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के, केन विलियमसन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन , जैकब डफी.
IND vs NZ 2nd Test Day 1 Live: न्यूजीलैंड 259 रनों के स्कोर पर ढेर, ऐसा रहा पुणे टेस्ट का पहला दिन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए. शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs NZ 2nd Test Day 1 Live: भारत ने 8 ओवरों में बनाए 10 रन
भारत ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जयसवाल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ 2nd Test Day 1 Live: भारत ने 5 ओवरों में बनाए 4 रन
भारत ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 4 रन बनाया है. शुभमन गिल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित आउट
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 3 ओवरों में सिर्फ 1 रन बनाया है.
IND vs NZ 2nd Test Day 1 Live: भारत के लिए रोहित-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग
भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए हैं. न्यूजीलैंड ने टिम साउदी को पहला ओवर सौंपा है. पुणे टेस्ट में अब दिन के करीब 7 ओवर बचे हैं.