IND vs NZ, T20 Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और पिछले मुकाबलों की तरह यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.


आखिरी मैच में कई युवा चेहरों को मिल सकता है मौका


भारतीय टीम इस सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और आखिरी मैच में कई युवा चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है. पिछले दो मैचों में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल ने डेब्यू किया था. तीसरे मैच में आवेश खान डेब्यू कर सकते हैं. उनके अलावा सीनियर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को भी आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.]


जानें कहां और कब खेला जाएगा मैच? 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार (21 नवंबर) को खेला जाएगा. इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा, जबकि खेल शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. 


यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट?


इस टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.


यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग


आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे. इसके अलावा आप लाइव अपडेट के लिए www.abplive.com से जुड़े रहिये. 


यह भी पढ़ेंः


IND vs NZ 3rd T20: आज रोहित तोड़ सकते हैं विराट रिकॉर्ड, बस इतने रन की है जरूरत


Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: फाइनल में कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच होगी भिड़ंत, कौन सी टीम कितनी मजबूत, क्या हैं फैक्ट्स? यहां पढ़ें सबकुछ