रविंद्र जडेजा ने कुछ इस अंदाज में जेम्स नीशम को किया रन आउट, स्टेडियम में बैठे फैंस भी रह गए हैरान
न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर्स ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी लेकिन जैसे ही टीम का 93 रनों पर पहला विकेट गिरा इसके बाद टीम ने 157 से लेकर 197 रनों के बीच पांच विकेट गंवा दिए.
![रविंद्र जडेजा ने कुछ इस अंदाज में जेम्स नीशम को किया रन आउट, स्टेडियम में बैठे फैंस भी रह गए हैरान ind vs nz aucklad ravindra jadeja rocket throw dismisses james neesham रविंद्र जडेजा ने कुछ इस अंदाज में जेम्स नीशम को किया रन आउट, स्टेडियम में बैठे फैंस भी रह गए हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/08193244/neesham.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑकलैंडः भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच रवींद्र जडेजा ने जेम्स नीशम को आउट करने के लिए ऐसा थ्रो फेंका जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. नीशम के आउट होने के बाद जडेजा तुरंत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. जडेजा के फैंस ने लिखा कि 'जडेजा को कभी हल्के में मत लेना.'
दरअसल, 35वें ओवर में न्यूजीलैंड की इनिंग्स के दौरान रॉस टेलर ने नवदीप सैनी की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की ओर धकेला. रन के लिए नीशम ने दूसरे छोर से दौड़ लगा दी.
तभी पहले से चौकन्ना जडेजा ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर छोर पर जबरदस्त थ्रो मारा. उनका यह थ्रो रॉकेट की तरह दनदनाता हुआ विकेट पर लगा और गिल्लियां बिखेर दी. थ्रो इतना शानदार था कि क्रीज तक बल्लेबाज पहुंच भी नहीं पाया.
You don’t take his arm on... Rajput boy... Do we still need a reason why sir has been added to his name? #jadeja pic.twitter.com/7Fwa6e1mmo
— Ashish Rawat (@AshishR62211002) February 8, 2020
भारत को पांचवा विकेट नीशम के रूप में रन आउट के तौर पर मिला. इससे पहले मार्टिन गप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने 79 रनों पर चलता किया.
न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर्स ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी लेकिन जैसे ही टीम का 93 रनों पर पहला विकेट गिरा इसके बाद टीम ने 157 से लेकर 197 रनों के बीच पांच विकेट गंवा दिए लेकिन इस बीच सॉस टेलर एक बार फिर टीम को बुरे वक्त से निकालने के लिए आए और 73 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 273 रनों तक पहुंचा दिया.
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में बेहतर बैट्समैन कौन? सचिन तेंदुलकर ने दिया शानदार जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)