(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: भारत हार गई सीरीज फिर भी टीम से खुश हैं विराट कोहली, कही ये बड़ी बात
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला गया, जहां टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.
IND vs NZ भारत को शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ वह तीन मैचों की वनडे सीरीज हार गया, लेकिन कैप्टन विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, खासकर टीम ने जिस तरह लड़कर मैच का अंत किया. नवदीप सैनी ने मैच के आखिर में 49 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. सैनी ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं जडेजा ने 55 रनों की पारी खेली. इस साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीदों को एक बार के लिए जिंदा कर ही दिया था. हालांकि ये जोड़ी भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाई. लेकिन दोनों के प्रदर्शन ने क्रिकेट फैन्स का खूब दिल जीता.
मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमने दो अच्छे मैच खेले. यह प्रशंसकों के लिए अच्छा रहा. हमने जिस तरह से मैच खत्म किए उससे मैं काफी प्रभावित हूं. नवदीप सैनी और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खुद से स्थितियों को पहचानें और लड़ें." विराट कोहली ने कहा कि चूंकि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप है इसलिए वनडे पर ज्यादा ध्यान नहीं है. साथ ही कप्तान ने संकेत दिए हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
विराट कोहली ने आगे कहा, "इस कैलेंडर ईयर में वनडे टी-20 या टेस्ट की तरह प्राथमिकता नहीं है. एक मैच में हम अपने प्रयोग कर सकते हैं. हम निश्चित तौर पर बदलावों के बारे में सोचेंगे. हमारे पास खोने को कुछ नहीं है."
बता दें कि अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच बे ओवल माउंट माउंगानुई में 11 फरवरी मंगलवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
IND vs NZ: अपने डेब्यू वनडे में ही 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए काइल जैमीसन, किया ऐसा प्रदर्शन