Exclusive: सौरव गांगुली बोले- न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले के 16वें ओवर में चोट लगी थी. इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 5-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और ओपनर रोहित शर्मा 5 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी है. रोहित शर्मा पांचवें ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे.
रोहित शर्मा को आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में रन लेते हुए पिंडली में चोट लगी थी. चोट के बावजूद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने की कोशिश की और एक छक्का भी लगाया. हालांकि ना भाग पाने की वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए.
अब जब रोहित शर्मा सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.जबकि टेस्ट सीरीज में के एल राहुल की वापसी हो सकती है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी वापसी का दावा पेश करेंगे.
चोट से जूझ रही है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है. न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही ईशांत शर्मा और शिखर धवन चोट की वजह से बाहर हो गए थे. कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या भी चोट से नहीं उभर पाने की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हो गए.
तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने बाकी
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को अभी तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे बुधवार 5 फरवरी को खेला जाएगा. 21 फरवरी से खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10,000 रन पूरे किए रोहित शर्मा ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं. उन्होंने यह मुकाम सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हासिल किया. इस सूची में रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा का है. 219 पारियों में रोहित ने 50.33 के औसत से रन बनाए हैं.
रोहित के अलावा इस सूची में सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. इन्हीं तीन भारतीय खिलाड़ियों ने प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित से पहले 10,000 रन पूरे किए.
रोहित पहले दो टी-20 में विफल रहे थे, लेकिन तीसरे टी-20 में उन्होंने 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
NZVsIND: के एल राहुल ने तोड़ा कप्तान कोहली का रिकॉर्ड, कही ये बड़ी बात