IND vs NZ WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में लंच ब्रेक तक 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 34 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से जेमीसन और वैगनर ने एक-एक सफलता हासिल की.
भारत को मिली अच्छी शुरुआत
पहली पारी में भारत की तरफ से ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. दोनों बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. भारत का पहला विकेट 62 रन के स्कोर पर गिरा, जब रोहित शर्मा को जेमीसन ने साउदी के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद भारतीय टीम थोड़े दबाव में आ गई और 25वें ओवर में गिल भी 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें वैगनर ने पवेलियन भेजा.
न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में पांच गेंदबाजों को आजमाया
न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में पांच गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया. इनमें से दो गेंदबाजों ने सफलता हासिल की. पहले सेशन में टिम साउदी ने 9 ओवर में 27 रन, ट्रेंट बोल्ट ने 6 ओवर में 11 रन, काइली जेमीसन ने 7 ओवर में 10 रन, कॉलिन डे ग्रैंडहॉम ने 4 ओवर में 15 रन और नील वैगनर ने 2 ओवर में 5 रन दिए.
बेहद मजबूत हैं दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों में विश्व स्तरीय गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. दोनों टीमों की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया जाए. यह पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, जो कई लिहाज से ऐतिहासिक है.