IND vs NZ WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चाय के ब्रेक तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 35 और अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर टिके हुए हैं. दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने टी ब्रेक जल्दी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने 55.3 ओवरों में 120 रन बना लिए हैं.


दूसरे सेशन में भारत ने गंवाया एक विकेट
दूसरे सेशन में भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवाया, जो 8 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद कोहली और रहाणे ने काफी संभलकर बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. अगर ये दोनों खिलाड़ी विकेट पर टिके रहे, तो बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. 


बोल्ट ने दिलाई तीसरी सफलता
ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड की टीम को सफलता दिलाई. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा. अब तक गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. देखना दिलचस्प होगा कि मैच का तीसरा सेशन कैसा रहेगा.


बेहद मजबूत हैं दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों में विश्व स्तरीय गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. दोनों टीमों की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया जाए. यह पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, जो कई लिहाज से ऐतिहासिक है.