IND vs NZ WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कोहली लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. 


कप्तान के तौर पर खेल रहे 61वां मुकाबला 


विराट कोहली भारत की तरफ से बतौर कप्तान यह 61वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यह एक अनोखा रिकॉर्ड है. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. इतना ही नहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक सीरीज में जीत दर्ज की है.


अब तक कितने टेस्ट मैच जीते


विराट कोहली ने बतौर कप्तान अब तक 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 36 में जीत मिली है. इसके अलावा 14 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 10 मैच ड्रॉ रहे. टीम का सक्सेस रेट काफी बढ़िया है.


घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड 


विराट कोहली के नाम घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. यह रिकॉर्ड विराट कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम भी दर्ज है. कोहली अब तक टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में शुमार हुए हैं. वे लगातार अपने नाम रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः


WTC Final 2021: मिल्खा सिंह की याद में काली पट्टी बांध कर उतरी टीम इंडिया, खास अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि


IND vs NZ WTC Final: खराब रोशनी के कारण एक बार फिर रुका मैच, भारत का स्कोर 146/3