Asian Champions Trophy 2023: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs PAK: बुधवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 3-2 से हराया.
![Asian Champions Trophy 2023: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग IND vs PAK Live Streaming Asian Champions Trophy 2023 Where To Watch India vs Pakistan Hockey Live Telecast Asian Champions Trophy 2023: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/09987aeae6e166845c123b52acbc72631691496712708428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK Live Broadcast & Streaming: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया के सामने फाइनल में पाकिस्तन की चुनौती होगी. बुधवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आमने-सामने होगी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबले की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर होगी. इसके अलावा फैंस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड पर देख सकते हैं. बहरहाल, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए स्पोर्ट्स फैन में गजब का जोश देखा जा रहा है.
India reigns supreme, unbeaten streak continues with another triumph!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 7, 2023
🇮🇳 India 3-2 Korea 🇰🇷#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/fBaVfIr5KU
साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
इससे पहले सोमवार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और साउथ कोरिया की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. जबकि साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया. बहरहाल, अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है.
हालांकि, अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अधिक मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन टीम इंडिया का हालिया फॉर्म शानदार है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)