IND vs PAK: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में तोड़ा हार का सिलसिला, भारत को 10 विकेट से दी मात

IND vs PAK, T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यहां आपको इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Oct 2021 11:05 PM
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

मोहम्मद शमी के इस ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत के और करीब पहुंचा दिया. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर रिजवान ने लगातार दो चौके जड़ दिए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने 2 रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. भारत यह मैच 10 विकेट से हार गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने 18 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 और बाबर आजम ने नाबाद 68 रन बनाए. 

पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों में 17 रनों की जरूरत

एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज़ी करने आए. पाकिस्तान की टीम अब लक्ष्य के बेहद करीब है और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. आज के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाकर रखी है. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में दो वाइड बॉल फेंकीं. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 135/0

16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 128/0

मोहम्मद शमी के इस ओवर की शुरुआत रिजवान ने चौका लगाकर की. शमी के इस ओवर से 7 रन आए. पाकिस्तान की टीम को अब जीत के लिए केवल 24 रनों की जरूरत है. 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 128/0

मोहम्मद रिजवान ने भी जड़ी फिफ्टी

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मोहम्मद रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रिजवान ने 41 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. दूसरी तरफ बाबर आजम भी अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121/0

पाकिस्तान को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत

रविंद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी और आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने चौके लगाए. इस वक्त पाकिस्तान बेहद मजबूत स्थिति में है और जीत के करीब पहुंच चुकी है. जडेजा के इस ओवर से 11 रन मिले. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 112/0

बाबर आजम ने जड़ी फिफ्टी, पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस ओवर में मोहम्मद रिजवान ने भी एक छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 101/0

पाकिस्तान ने मैच पर कसा शिकंजा, भारतीय टीम को विकेट की तलाश

रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में 5 रन दिए. हालांकि भारतीय गेंदबाज अभी तक पाकिस्तान की अपनी साझेदारी को नहीं तोड़ सके हैं. पाकिस्तान ने इस मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 85/0

11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 80/0

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम ने चौका जड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 9 रन बटोरे. बाबर आजम 43 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने अर्धशतक से केवल 7 रन पीछे हैं. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 80/0

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 71/0

वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में मोहम्मद रिजवान के रन आउट की अपील की गई, लेकिन वह नॉट आउट रहे. रिजवान 35 और बाबर आजम 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 71/0

महंगा रहा जडेजा का यह ओवर

रविंद्र जडेजा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर आजम ने लंबा छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 60 के पार पहुंचा दिया. जडेजा का यह ओवर काफी महंगा रहा और इससे पाकिस्तानी टीम को 10 रन मिले. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 62/0

पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार

वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने 1 रन लेकर टीम के स्कोर को 50 पर पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को बेहद मजबूत शुरुआत दी है और इस वक्त मैच भारत के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है. चक्रवर्ती के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 52/0

जडेजा की बढ़िया गेंदबाजी

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया गया. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए. 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 46/0

पाकिस्तान ने मैच पर बनाई पकड़, टीम इंडिया को विकेट की तलाश

एक बार गेंदबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए. उनका पिछला ओवर काफी महंगा रहा. इस ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए, लेकिन फिर भी इस ओवर से 8 रन मिले. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 43/0

पाकिस्तान का स्कोर 35 पर पंहुचा, अच्छी लय में दिख रहे दोनों बल्लेबाज

मोहम्मद शमी के इस ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगा दिया. इसके बाद उन्होंने एक सिंगल लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने भी चौका लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. शमी का यह ओवर काफी महंगा रहा. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 35/0

वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए

अब 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी पर लगाया गया. वरुण ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 2 रन दिए. हालांकि अब भी पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. 4 ओवर के बाद स्कोर 24/0

बुमराह की किफायती गेंदबाजी

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया गया. बुमराह ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. टीम इंडिया को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द विकेट लेना होगा. 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 22/0

शमी के इस ओवर से मिले 8 रन

भारत की तरफ से दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान बाबर आजम ने चौका लगाया. पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. शमी के इस ओवर से आठ रन आए. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 18/0

शमी के इस ओवर से पाकिस्तान को मिले 8 रन

भारत की तरफ से दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान बाबर आजम ने चौका लगाया. पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. शमी के इस ओवर से आठ रन आए. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 18/0

पाकिस्तान की तेज शुरुआत, पहले ओवर में बटोरे 10 रन

152 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने की. रिजवान ने भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को तेज शुरुआत दी. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10/0

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 152 रनों का दिया टारगेट

पाकिस्तान की तरफ से पारी का आखिरी ओवर हारिस रऊफ ने किया. रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 11 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को केवल 7 रन मिले. टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना पाई. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा हसन अली ने दो, शादाब खान और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

टी20 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए कोहली

पाकिस्तान की तरफ से 19वां ओवर शाहीन अफरीदी ने किया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को 57 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. टी20 विश्व कप में पहली बार विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए हैं. इससे पहले सभी मैचों में वह नाबाद रहे. शाहीन अफरीदी ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और कई अतिरिक्त रन दिए. भारतीय टीम को इस ओवर से 17 रन मिले. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 144/6

भारत का पांचवा विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट

हसन अली के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल समय में संकट से निकाला और 45 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने भी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद हसन अली ने बढ़िया वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा को 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 127/5

हारिस रऊफ की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल 4 रन दिए

हारिस रऊफ ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल चार सिंगल दिए. पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में अब तक बढ़िया रहा है और उन्होंने टीम इंडिया पर दबाव बनाए रखा है. भारतीय पारी को कप्तान कोहली ने संभाला है और वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 114/4

कोहली ने जड़े दो चौके, इंडिया का स्कोर स्कोर 110 पर पहुंचा

हसन अली के इस ओवर में विराट कोहली ने दूसरी और चौथी गेंद पर चौके जड़ दिए. अब कप्तान कोहली अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 110/4

टीम इंडिया का स्कोर 100 पर पहुंचा

शादाब खान के इस ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया. इस वक्त विराट कोहली 37 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100/4

14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 96/4

हारिस रऊफ अपना दूसरा ओवर करने आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 96/4

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, अच्छी लय में दिख रहे पंत हुए आउट

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत 39 रन बनाकर शादाब खान का शिकार हो गए. अब बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान कोहली 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस ओवर में शादाब ने 6 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/4

कोहली और पंत के बीच 50 रनों की साझेदारी

हसन अली के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने लगातार दो छक्के लगाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने एक रन लेकर विराट कोहली के साथ 50 रनों की साझेदारी पूरी की. इस ओवर से 15 रन मिले. पंत 37 और कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81/3

भारत को रनों की गति बढ़ाने की जरूरत

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हारिस रऊफ गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. उन्होंने एक वाइड बॉल भी फेंकी. इस ओवर में टीम इंडिया को 6 रन मिले. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/3

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60/3

मोहम्मद हफीज के इस ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 8 रन बटोरे. विराट कोहली 28 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60/3

भारत का स्कोर 50 के पार, क्रीज पर कोहली और पंत

शादाब खान अपना दूसरा ओवर करने आए. शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल और डबल बटोरे. ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर रनों की रफ्तार बढ़ाई. शादाब के इस ओवर से भारत को 9 रन मिले. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/3

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/3

इस ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद हफीज ने ऋषभ पंत को विकेट के पीछे कैच की अपील की और कप्तान ने रिव्यू की मांग की. बाबर आजम ने रिव्यू लिया, लेकिन फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. हफीज के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 4 रन बटोरे. इस वक्त टीम इंडिया को तेजी से रन बनाने होंगे, ताकि पाकिस्तान के सामने बड़ा टारगेट सेट किया जा सके. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/3

शादाब खान की किफायती गेंदबाजी, इस ओवर में केवल 3 रन दिए

विराट कोहली और ऋषभ पंत के ऊपर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. इस ओवर में शादाब खान ने गेंदबाजी की. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए. अब तक मैच में भारत के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 39/3

भारत को लगा तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट

पाकिस्तान ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हसन अली को अटैक पर लगाया. उन्होंने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इंडिया को एक झटका दे दिया. ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव 11 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. भारतीय टीम अब काफी मुश्किल में फंस चुकी है. बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर विराट कोहली टिके हुए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने चौका लगाया. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/3

कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला, स्कोर 30 पर पहुंचा

अब तक भारत के दो विकेट चटकाने वाले शाहीन अफरीदी एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाकर प्रेशर को कम करने की कोशिश की. इस वक्त कोहली 15 और सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 30/2

इमाद के इस ओवर से भारत को मिले 7 रन

एक बार फिर गेंदबाजी करने इमाद वसीम आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी. इस ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/2

भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल भी पवेलियन लौटे

भारतीय टीम शुरुआती झटकों से उबर भी नहीं पाई, तब तक शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर कप्तान कोहली मौजूद हैं. इस वक्त टीम इंडिया बेहद प्रेशर में है. ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/2

कोहली और राहुल पारी को संभाल रहे

फिलहाल विराट कोहली और केएल राहुल के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. पाकिस्तान की तरफ से दूसरा ओवर इमाद वसीम ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 4 सिंगल बटोरे. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6/1 

भारत की बेहद खराब शुरुआत, रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट 

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. पाक की पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया. शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. भारतीय फैंस बेहद निराश हैं. अब बल्लेबाजी करने कप्तान विराट कोहली आए हैं. 1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2/1

पाकिस्तान (Pakistan) की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मो. हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ और शाहीन आफरीदी.





टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.





भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों का टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला मैच है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं.





थोड़ी देर बाद होगा मैच का टॉस, स्टेडियम में दर्शकों की गूंज

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का टॉस थोड़ी देर में होगा. फिलहाल दोनों टीमें मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए दर्शक पहुंच चुके हैं. इस वक्त पूरा स्टेडियम इस महामुकाबले के रंग में रंगा नजर आ रहा है. 

पाक के पूर्व क्रिकेटर बोले- भारत के खिलाफ पाकिस्तान का जीतना मुश्किल

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की तो पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेल ले अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा."

क्रिकेट के रंग में रंगा दुबई शहर

सहवाग ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए बताया सबसे 'खास'

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को आज के मैच का सबसे खास खिलाड़ी बताया है. सहवाग के मुताबिक, पांड्या की बॉलिंग फिटनेस का मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अगर वो बल्ले से ही चमक गए तो इस मैच को एकतरफा बना देंगे. सहवाग ने साथ ही कहा है कि, अगर पांड्या कुछ एक ओवर कर लेते हैं तो ये 'सोने पे सुहागा' होगा. 

मैच से पहले इरफान पठान ने ट्वीट किया, "वो जीते तो दिल टूटेंगे और हम जीते तो टीवी"

T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाक के हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है. पांचों मैचों में भारत को जीत मिली. दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं. इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया. भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. वहीं साल 2014 में भारत ने पाक को 8 विकेट और 2016 में 6 विकेट से हराया था.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

भारतीय टीम साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में चैंपियन बन चुकी है. भारत ने तब फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टूनार्मेंट अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने कुल 33 में से अपने नाम 21 मैच किए हैं. साल 2016 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाक कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड्स

विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 45 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, इसमें से भारत ने 29 मैच जीते हैं और 14 हारे हैं. वहीं बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 28 मैचों में कप्तानी की है, जहां उन्हें 15 में जीत और और 8 में हार मिली है. 

पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप में विराट कोहली को एक बार भी नहीं कर सकी आउट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेली हैं, इसमें वे तीनों बार नॉटआउट रहे हैं. इन तीनों मैचों में उन्होंने नाबाद 78, 36 और 55 रन बनाए हैं. विराट एक बार फिर ये कोशिश करेंगे कि इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा जा सके. 

नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, देखें खिलाड़ियों का नया लुक

आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

नमस्कार


नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और पाकिस्तान के मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स और लाइव स्कोर मिलेगा.

बैकग्राउंड

T20 WC 2021 IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. वैसे तो यह भारत और पाकिस्तान का इस विश्व कप में पहला मैच है, लेकिन इसको लेकर उत्साह फाइनल से कम नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि भारत विश्व कप (वनडे और टी-20) में पड़ोसी देश से कभी नहीं हारा है. इस रिकॉर्ड को विराट कोहली (Virat Kohli) की 'सेना' बरकरार रखना चाहेगी. सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर कई दिनों से चर्चाओं का दौर जारी है. फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. इस वक्त दोनों ही टीमें मजबूत हैं और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा. 


भारत और पाकिस्तान के T20 में हेड टू हेड आंकड़े 
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक आठ T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 मचों में इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि एक मैच पाकिस्तान की झोली में गया है. खास बात यह है कि 2007 में मैच टाई होने के बाद भारत ने बॉल आउट मेथड से जीत दर्ज की थी.


टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.


पाकिस्तान (Pakistan) की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ. 


पिच रिपोर्ट 
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. इससे बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और एक बार फिर इसी तरह की उम्मीद है. तेज गेंदबाजों को पिच से दूसरी पारी में मदद मिलने की उम्मीद है, जबकि स्पिनर मिडिल ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.