IND vs PAK U19 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से चटाई धूल, अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा

भारत और पाकिस्तान के बीचआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देकर अंडर 19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारत की ओर से जायसवाल यशस्वी ने 105 और दिव्यांश सक्सेना ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 Feb 2020 07:56 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर अंडर 19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
भारतीय टीम को जीत के लिए महज 15 रन की दरकार है. भारत ने 35 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 168 रन बना लिए हैं. यशस्वी 99 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि सक्सेना 59 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब इंडिया का फाइनल में पहुंचना औपचारिकता ही रह गया है.
भारतीय टीम को जीत के लिए महज 12 रन की दरकार है. भारत ने 34 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 161 रन बना लिए हैं. यशस्वी 93 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि सक्सेना 58 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब इंडिया का फाइनल में पहुंचना औपचारिकता ही रह गया है
अब इंडिया का फाइनल में पहुंचना औपचारिकता ही रह गया है. 30वें ओवर से 5 रन आए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 134 रन हो गया है. यशस्वी 82 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि सक्सेना 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान को अब भी पहले विकेट की दरकार है और मैच पूरी तरह से उसके हाथ से निकल चुका है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 33 रन की जरूरत है.
28वें ओवर से 3 रन आए. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 116 रन हो गया है. यशस्वी 67 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि सक्सेना 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान को अब भी पहले विकेट की दरकार है और मैच पूरी तरह से उसके हाथ से निकल चुका है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 57 रन की जरूरत है.
26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 112 रन हो गया है. यशस्वी 60 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि सक्सेना 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान को अब भी पहले विकेट की दरकार है और मैच पूरी तरह से उसके हाथ से निकल चुका है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 61 रन की जरूरत है.
24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 106 रन हो गया है. यशस्वी 57 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि सक्सेना 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान को अब भी पहले विकेट की दरकार है और मैच पूरी तरह से उसके हाथ से निकल चुका है.
यशस्वी की फिफ्टी पूरी हो गई है. चौके की मदद से यशस्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही टीम इंडिया के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. यशस्वी 53 और सक्सेना 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब बस 73 रन की जरूरत है. इंडिया की पारी के 28 ओवर बाकी हैं और उसके हाथ में 10 विकेट हैं.
20 ओवर के बाद इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 86 रन बना लिए हैं. दोनों ओपनर अपने अर्धशतक के नजदीक पहुंच रहे हैं. सक्सेना 40 रन बनाकर और यशस्वी 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब टीम इंडिया को 3 से भी कम रनरेट के साथ भी लक्ष्य हासिल कर सकती है. पाकिस्तानी टीम अब लगभग पूरी तरह से मैच से बाहर हो चुकी है.
18वें ओवर से 10 रन आए. इस ओवर की पहली गेंद पर भारतीय ओपनर्स ने अपनी पारी का पहला छक्का भी लगायाय दिव्यांश अब 34 रन बनाकर और यशस्वी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को 32 ओवर में जीतने के लिए महज 3 की रनरेट से 96 रन बनाने की जरूरत है. पाकिस्तान के गेंदबाज कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रही है.
16वें ओवर से सात रन आए. इंडिया के ओपनर समझदारी के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. 16 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन हो गया है. दिव्यांश ने शुरुआत धीमे जरूर की, लेकिन अब रन बनाने शुरू कर दिए हैं. वह 31 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि यशस्वी 27 रन पर नाबाद हैं. इंडिया को जीत के लिए 108 रनों की जरूरत है.
14वें ओवर में टीम इंडिया ने दो चौके लगाए. इसके साथ ही टीम इंडिया के बिना नुकसान के 50 रन पूरे हो गए हैं. 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना नुकसान के 52 रन है. दिव्यांश 24 और यशस्वी 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया पारी में अब तक 6 बाउंड्री लग चुकी हैं.
12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन हो गया है. इंडिया के दोनों ओपनर काफी संभलकर खेल रहे हैं और कोई गलती नहीं होने देना चाहते. दिव्यांश 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि यशस्वी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान के लिए एक छोर से अकरम और दूसरे छोर से अफरीदी गेंदबाजी कर रहे हैं.
10वें ओवर में 5 रन आए. 10 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है. भारतीय ओपनर कोई गलती नहीं करना चाहते हैं, इसलिए बेहद संभलकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 40 ओवर में 140 रन और बनाने हैं, जबकि उसके हाथ में 10 विकेट हैं. पाकिस्तान ने कसी हुई गेंदबाजी करने की कोशिश जरूर की है, लेकिन विकेट लेने में कामयाबी नहीं मिली. यहां से पाकिस्तान के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल है.
9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. दिव्यांश 21 गेंद में 9 रन बनाकर और यशस्वी 34 गेंद में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक सिर्फ एक बाउंड्री लगाई है. आमिर लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर जवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अब भारतीय ओपनर रनगति बढ़ाने की कोशिशों में लग गए हैं. सातवें ओवर से पांच रन आए. 7 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है. यशस्वी 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि दिव्यांश अब 8 के स्कोर पर आ गए हैं. ताहिर चार ओवर में 15 रन खर्च कर चुके हैं.
6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. आमिर का ये ओवर मेडन रहा. आमिर कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. आमिर ने दो ओवर में तीन रन खर्च किए हैं. सक्सेना 27 गेंद में 12 और दिव्यांश 10 गेंद में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया को 153 रन और बनाने की जरूरत है और उसके हाथ में 10 विकेट हैं.
चौथे ओवर से सिर्फ तीन रन आए. चार ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. सक्सेना 3 रन बनाकर और यशस्वी 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आमिर ने अपने पहले ओर में सिर्फ तीन रन खर्च किए. दूसरे छोर से ताहिर का गेंदबाजी करना जारी है.
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से यशस्वी और दिव्यांश बल्लेबाजी करने आए हैं. दोनों ने संभलकर शुरुआत करते हुए पहले तीन ओवर में 14 रन बना लिए हैं. यशस्वी 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि दिव्यांश 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से ताहिर ने 2 ओवर में 7 रन खर्च किए हैं.
पहले सेमीफाइनल मुकाबले पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टकते हुए नज़र आए. पाकिस्तान की ओर से नजीर ने 62 रन और हैदर ने 56 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा हैरिस ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो कि दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. पाकिस्तान ने अपने आखिरी 6 विकेट तो महज 26 रन के भीतर ही गंवा दिया. वहीं टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43 ओवर में ही समेट दिया. सुशांत ने तीन तो त्यागी और रवि ने दो-दो विकेट लिए.
पाकिस्तान की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई है. सुशांत मिश्रा ने पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज आमिर अली को 1 रन पर आउट किया. भारत के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन, जबकि कार्तिक ने दो विकेट लिए. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 26 रन के अंदर गंवा दिए.
पाकिस्तान का नौवां विकेट भी गिर गया है. ताहिर 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन वापस लौटे. पाकिस्तान का स्कोर 43 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन है.
पाकिस्तान का 8वां विकेट भी गिर गया है. कप्तान रोहेल नजीर 62 रन बनाकर सुशांत का शिकार हो गए हैं. अब पाकिस्तान की टीम का 200 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान टीम ने 41.4 ओवर में 169 के स्कोर पर ही आठ विकेट गंवा दिए हैं.
40वें ओवर में सिर्फ दो रन आए. 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन है. नजीर 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि ताहिर को अभी खाता खोलना है. कार्तिक त्यागी ने सात ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया है.
रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को सातवीं सफलता दिला दी है. अब्बास दो रन बनाकर एलबीडब्लू हुए. पाकिस्तान के लिए अब 50 ओवर खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है. 38.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 163 रन है. नजीर 59 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं.
भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही है. पाकिस्ताना का छठा विकेट भी गिर गया है. कार्तिक त्यागी ने इरफान को 3 रन पर बोल्ड किया. पाकिस्तान का स्कोर 38 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन है. नजीर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान के नजीर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. नजीर 85 गेंद में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. नजीर की पारी में 5 चौके शामिल हैं. 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन है. पाकिस्तानी पारी के 13 ओवर बचे हैं.
36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन है. लगातार विकेट गिरते रहने की वजह से पाकिस्तान की रनरेट काफी स्लो है. नजीर एक छोर पर डटे हुए तो हैं, लेकिन उन्होंने 82 गेंद में सिर्फ 49 रन बनाए हैं. इरफान एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. तेजी से रन बना रहे हैरिस 15 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नजीर दूसरे छोर पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सेक्सेना ने शानदार कैच पकड़ा है. 34.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन है.
हैरिस ने पाकिस्तान की पारी का पहला छक्का जड़ा. रवि बिश्नोई के ओवर में 11 रन आए. पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 139 रन हो गया है. पाकिस्तान के बल्लेबाज अब रनरेट को बढ़ाने की कोशिशों में लग गए हैं.
भारत को चौथी सफलता मिल गई है. अकरम 9 रन बनाकर रन आउट हुए. यहां से पाकिस्तान के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो सकता है. 31 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 123 रन हो गया है. नजीर 41 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं.
पाकिस्तान की टीम अब भी अपना रनरेट चार के पार ले जाने पर संघर्ष कर रही है. 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन है. 30वें ओवर में 10 रन आए. नजीर 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं.
28वें ओवर में चार रन आए. 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर नजीर ने चौका लगाया था. इसके अलावा पांच गेंदों पर कोई रन नहीं आया. 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन है. सुशांत 29वां ओवर लेकर आए हैं.
27वें ओवर में चार रन आए. दवाब बनाने के लिए इंडियन कप्तान ने अपने मुख्य गेंदबाज सुशांत मिश्रा को वापस बुलाया था. 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन है. नजीर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अकरम ने एक रन बनाया है. सुशांत ने 6 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया है.
यशस्वी जायसवाल ने भारत को बड़ी कामयाबी दिला दी है. ओपनर हैदर अली 56 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. हैदर अली ने 77 गेंद में 56 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन है. हैदर के आउट होने के बाद अकरम बल्लेबाजी करने आए हैं.
24वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर हैदर अली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. हैदर अली 70 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदर अली की पारी में 9 चौके शामिल हैं. दूसरे छोर पर कप्तान नजीर 26 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. पाकिस्तान का स्कोर 23.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन है.
पिछले दो ओवर में फिर से भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है. 21वें ओवर में सिर्फ तीन रन आए, जबकि 22वें ओवर की पहली चार गेंद पर एक भी रन नहीं आया. हालांकि हैदर अली ने पांचवीं गेंद पर चौका मारा. 22वें ओवर से चार रन आए. 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 84 रन है. हैदर अली 48 रन बनाकर अपनी फिफ्टी के नजदीक पहुंच गए हैं.
20वें ओवर में 6 रन आए. पिछले दो ओवर से पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रनगति बढ़ाने की कोशिश की है. 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन है. हैदर अली 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका स्कोर हुआ. 19 ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 7 रन बनाए. 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन हो गया है. 20वें ओवर में बदलाव करते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने रवि बिश्नोई को दोबारा गेंदबाजी के लिए बुलाया है.
18वें में चार रन आए. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. नजीर 21 रन बनाकर और हैदर 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आकाश सिंह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन दिए हैं. हालांकि आकाश सिंह को कोई विकेट नहीं मिला है.
ओपनर हैदर अली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदर ने 49 गेंद में 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान नजीर 33 गेंद में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 17 ओवर खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं.
शुरुआती दो झटकों के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पारी को संभालने की कोशिश की है. 15 ओवर खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 57 रन हो गया है. पिछले पांच ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए.
पहले 10 ओवर में इंडियन टीम अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाब रही है. भारतीय गेंदबाजों ने ना सिर्फ कसी हुई गेंदबाजी की है, बल्कि पाकिस्तान के दो विकेट भी झटके हैं. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 36 रन है. पिछले पांच ओवर में पाकिस्तान सिर्फ 9 रन ही बना पाया है.
पांच ओवर की खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है. पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज टीम को पहले झटके से उभारने की कोशिशों में लगे हुए हैं. टीम इंडिया को दूसरे ओवर में पहली कामयाबी मिली थी.
दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को झटका लगा है. पाकिस्तान के ओपनर हुरैरा आउट होकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. दूसरे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट की नुकसान पर 9 रन है. दूसरे ओवर में एक चौका और एक वाइड से रन स्कोर हुए.
पहले ओवर खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है. पाकिस्तान ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया था, बाकि पांच गेंदों पर कोई रन नहीं आया.

पाकिस्तान : हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (कप्तान एवं विकेटकीपर), फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद अमीर खान.
इंडिया: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.
अंडर 19 वर्ल्ड कप की बात करें तो इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले खेले गए 9 मैचों में पाकिस्ताना का पालड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंडिया चार मैच ही जीत पाई है. इंडिया के पास आज का मैच जीतकर बराबरी करने का मौका है.
इंडियन टीम की कमान संभाल रहे प्रियम गर्ग ने कहा है कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाह रहे थे. इसके अलावा टीम इंडिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. जो 11 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरे थे उन्हें फिर से मौका दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. 2018 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों की टक्कर हुई थी जिसमें टीम इंडिया बाजी मारने में कामयाब रही थी.

बैकग्राउंड

पोटचेफ्स्ट्रूम: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में चार बार का चैम्पियन भारत आज सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें सेमीफाइनल तक कोई मैच नहीं हारी हैं. भारत ने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरु होगा.


यह सबसे ज्यादा दबाव वाला मैच
पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने इस मैच को लेकर बनी हाइप को ज्यादा तूल देने से इनकार किया लेकिन यह हकीकत है कि टूर्नामेंट में यह सबसे ज्यादा दबाव वाला मैच होगा. इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी. इस मैच में अच्छा खेलने से कोई रातोंरात स्टार बन जायेगा और खराब खेलने पर खलनायक भी. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा ने अफगानिस्तान पर मिली जीत के बाद कहा था ,‘‘यह काफी दबाव वाला मैच है और इसे लेकर काफी हाइप है. हम इसे आम मैच की तरह लेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे.’’ सीनियर की तरह ही भारतीय जूनियर टीम का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है. भारत ने पिछले साल सितंबर में उसे एशिया कप में भी हराया था.


बेहतरीन फॉर्म में तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी
अंडर 19 विश्व कप में गत चैम्पियन भारत ने 2018 विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रन से मात दी थी. वैसे क्रिकेट में इतिहास मायने नहीं रखता और प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं जिन्होंने चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाये. बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा. अगर क्वार्टर फाइनल में निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चलते तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था. तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है.


अथर्व अंकोलेकर और फार्म में चल रहे लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने सातवें विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत ने जीत दर्ज की. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर खान और ताहिर हुसैन को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं होगा. सलामी बल्लेबाज हुरैरा ने पिछले मैच में 64 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई.


कहां देखें इंडिया Vs पाकिस्तान का मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 का मुकबला आज दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. अगर आप इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो आपके लिए कई विकल्प हैं. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखा जा सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार भी इसे दिखा रहा है.


टीमें इस प्रकार हैं.
इंडिया U19: प्रियम गर्ग(कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, विद्याधर पाटिल, तिलक वर्मा, शुभांग हेग्डे, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा और कुमार कुशाग्र.


पाकिस्तान U19: रोहैल नजीर(कप्तान और विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, आमिर अली, फहद मुनीर, इरफान खान, अब्दुल बांग्लाजई, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद हुराइरा, आरिश अली खान, ताहिर हुसैन और मोहम्मद आमिर खान.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.