IND vs SA, 1st ODI: जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत हो रही है जहां पहला मैच आज दोपहर 1:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत करेगी. यहां टीम इंडिया इस मैच को जीतकर जल्द से जल्द न्यूजीलैंड में मिली शर्मनाक हार को भुलाना चाहेगी. ये मैच दोपहर 1:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरी तरफ अगर दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो यहां टीम पहले से ही आत्मविश्वास से भरपूर है क्योंकि टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दिया था.
In Full Ammo for the 1st ODI ????????#TeamIndia #INDvsSA pic.twitter.com/bmQ4E5zy4k
— BCCI (@BCCI) March 11, 2020
भारतीय टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक हैं. टीम इंडिया में चोट से वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन की वापसी हो रही है. यहां टीम इंडिया जैसे ही इस सीरीज को खत्म करेगी अगला टारगेट आईपीएल होगा. और फिर टीम इंडिया के लिए इस साल जो सबसे बड़ा चैलेंज सामने आएगा वो होगा टी20 वर्ल्ड कप.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉ (कप्तान), टेम्बा बावूमा, रासी बान दर दुसेन, फाफ डुप्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, जानेमान मलान, डेविड मिलर, एंडाइन फेलुकवायो, लूंगी एनगीडी, एनरिच नोर्ते, केशव महाराज.