नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जब भी धर्मशाला में मैच होता है बारिश का साया जरूर होता है. इससे पहले भी सितंबर 2019 में दोनों टीमों के बीच टी20 में टक्कर हुई थी जहां बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में आज के मैच पर भी बारिश का साया है. लेकिन यहां मैच 50-50 ओवरों का है और अगर मैच के बीच में बारिश आती है तो या तो मैच को कम ओवरों का कर दिया जाएगा या फिर मैच को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा. यहां मैच में शुरू में ही टॉस नहीं हो पाया और टॉस के समय को आगे बढ़ा दिया गया. ऐसे में लगातार बारिश के कारण ग्राउंड स्टाफ को कवर्स लगाने पड़े. अब मैच को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि शाम के वक्त भी बारिश हो सकती है.


दोनों टीमों ने जब अपना अभ्यास सेशन खत्म किया तभी ही HPCA स्टेडियम में बारिश आने लगी. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ को पूरे मैदान पर कवर्स डालने पड़े. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सीरीज हार कर आई है ऐसे में टीम इंडिया पर ज्यादा दबाव है.


भुवनेश्वर कुमार ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, भले ही हम न्यूजीलैंड में सीरीज हार गए हों लेकिन हमारा टारगेट फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतना है. बता दें कि मैच पर कोरोना वायरस का भी साया है. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं जिसे सभी खिलाड़ियों को पालन करना है.


संभावित प्लेइंग 11


भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.


दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉ (कप्तान), टेम्बा बावूमा, रासी बान दर दुसेन, फाफ डुप्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, जानेमान मलान, डेविड मिलर, एंडाइन फेलुकवायो, लूंगी एनगीडी, एनरिच नोर्ते, केशव महाराज.