IND vs SA: भारत के पास दक्षिण अफ्रीका को हरा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका, ऐसा करने वाली बन सकती है पहली टीम
India vs South Africa: टीम इंडिया दिल्ली टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
India vs South Africa 1st T20 Delhi Record Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 9 में जीत हासिल की है. भारत अगर दिल्ली में जीत हासिल कर लेता है तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. टीम इंडिया ने इससे पहले लगातार 12 टी20 जीते हैं और इस मुकाबले को जीतते ही बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
टीम इंडिया ने पिछले 12 टी20 मैचों में लगातार जीत हासिल की है और वह 13 मैच जीतते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देगी. टीम इंडिया लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन सकती है. इस मुकाबले में भारत की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. वे इस ऐतिहासिक पल को अपनी कप्तानी में देख सकते हैं. भारत के साथ सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि उसके अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था. फरवरी 2022 में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 16.5 ओवरों में जीत लिया था. जबकि उसने अपना 11वीं मैच 7 विकेट से जीता था. यह मैच भी श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड को हराया था. अब भारत और श्रीलंका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: टी20 विश्वकप 2021 के बाद आधा दर्जन कप्तानों को आजमा चुकी है भारतीय टीम, देखें लिस्ट
IND vs SA: कप्तान ऋषभ पंत के लिए गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया स्पेशल मैसेज, जानें क्या