IND vs SA वनडे सीरीज: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका, इन 4 की हो सकती है छुट्टी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऐसे में टीम इंडिया में इन 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है तो वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले इन 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले टीम इंडिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने आएगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज मार्च के महीने में खेली जाएगी जहां पहला मुकाबला 12 तारीख को होगा. ये सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल से पहले अहम सीरीज होगी तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की यहां टीम से छुट्टी हो सकती है.
सेलेक्टर्स यहां हर खिलाड़ी पर नजर रखेंगे क्योंकि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है. तो चलिए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिनको टीम में जगह मिल सकती है तो वहीं ये 4 खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं.
1. शुभमन गिल
साल 2019 के जनवरी के महीने में इस खिलाड़ी ने डेब्यू किया था. टीम के लिए शुभमन गिल अब तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं. गिल डोमेस्टिक क्रिकेट और इंडिया ए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अब तक एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी जगह नेशनल टीम में पक्की नहीं हुई है. ऐसे में इस खिलाड़ी को इस बार द. अफ्रीका के खिलाफ मौका मिल सकता है.
विराट कोहली गिल को टीम में बैकअप के तौर पर शामिल कर सकते हैं और नंबर 3 पर खिला सकते हैं. ऐसा तभी हो पाएगा अगर विराट एक दो मैच में अपने आप को आराम देते हैं.
2. शाहबाज नदीम
शाहबाज नदीम का करियर ज्यादा खास नहीं रहा है. बिहार का ये खिलाड़ी अब तक टीम में आने के लिए पसीने बहा रहा है लेकिन अभी तक इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. डोमेस्टिक क्रिकेट में नदीम को बेहतरीन स्पिनर्स में से गिना जाता है. एक टेस्ट मैच खेलने वाले नदीम के नाम 4 विकेट हैं. सीरीज के बीच में नदीम को मौका मिला था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. द. अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
3. सूर्यकुमार यादव
मुंबई का ये बल्लेबाज लगातार डोमेस्टिक में दमदार प्रदर्शन कर रहा है लेकिन तभी भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सूर्यकुमार किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स का पूरा फोकस होगा कि इस बार वो इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करें.
4. संजू सैमसन
संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें कई मौकों पर टीम में लिया जाना चाहिए था लेकिन नहीं लिया गया. संजू सैमसन को कई बार टीम में भी शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें नहीं रखा गया. सैमसन फील्डिंग और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं. अभी तक सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सैमसन को इस बार मौका दिया जा सकता है.
साल 2015 में उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में मौका मिला था लेकिन इसके बाद 4 साल बाद साल 2019 में उन्हें टीम में बुलाया गया. इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया ऐसे में सैमसन का फॉर्म भी बिगड़ा.
5. राहुल चहर
राजस्थान का 20 साल का ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करता है. राहुल को किसी भी समय गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो वो कमाल कर सकते हैं. साल 2019 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला था और उस मैच में उन्होंने एक विकेट लिया था. ऐसे में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी भारत में कमाल कर सकता है.
इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम से छुट्टी
1. मयंक अग्रवाल
जिस तरह से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया और लिस्ट ए क्रिकेट में कमाल किया है ठीक मयंक अग्रवाल से भी यही उम्मीदें थी लेकिन वो लगातार फेल हो रहे हैं. बेहतरीन फॉर्म में रहने वाले मयंक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में मौका मिला लेकिन वो सिर्फ 36 रन बना पाए इसमें 32, 2, और 1 रनों की पारी खेली. ये तीन वनडे मैच के आंकड़े हैं. ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
2. केदार जाधव
केदार जाधव को बार बार टीम इंडिया में मौका मिला है लेकिन 34 साल के इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन न्यूजीलैंड में पूरी तरह से फेल रहे. 2 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ जाधव को मौका मिला लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाए ऐसे में अब उन्हें द. अफ्रीका दौरे से भी बाहर किया जा सकता है. तीसरे वनडे में उन्हें मनीष पांडेय की जगह शामिल किया गया था.
3. शिवम दुबे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचों टी20 में इस खिलाड़ी को मौका मिला लेकिन ये फेल रहे. ऐसे में वनडे में प्लेइंग 11 में ये शामिल होने में नाकामयाब रहे. ऑल राउंडर को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया था. 26 साल के इस खिलाड़ी ने पांच टी20 मैचों में 41 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट लिए. पंड्या के कमबैक से इस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो सकती है.
4. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज बेहतरीन रही. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज में वो बुरी तरह से फेल हुए. इस दौरान उनका रन रेट 8.89 का था. 28 साल के इस खिलाड़ी को बाद में नवदीप सैनी ने रिप्लेस किया. ठाकुर को ऐसे में इस बार टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.