साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान, बुमराह करेंगे टेस्ट डेब्यू, पार्थिव पटेल की वापसी
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है.
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यों की टीम बनाई गई है जिसमें पार्थिव पटेल को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम में जोड़ा गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है जबकि आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा टीम में बने हुआ हैं.
टीम में 58 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में पहली बार चुना गया है.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को टीम का उप कप्तान बने रहेंगे.
टीम - विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ऋद्धीमन साहा, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
कब से कब तक है सीरीज़ - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 से लेकर 28 जनवरी तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 5-9 जनवरी को कैपटाउन, दूसरा टेस्ट 13-17 जनवरी सेंचुरियन, तीसरा टेस्ट 24-28 जनवरी जॉहानिसबर्ग. इसके बाद वनडे और टी 20 सीरीज केली जाएगी.