Ind Vs SA: टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने पुणे के मैदान पर उतरेगी. इस दौरान जहां एक तरफ मेहमान टीम शर्मनाक हार को भुलाकर अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी तो वहीं 'विराट कोहली एंड कंपनी' सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर आएगी.
विशाखापत्तनम में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 203 रन से करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. विराट कोहली की सेना ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में पुणे टेस्ट को जीतना होगा. मौसम विभाग की माने तो दूसरे टेस्ट मैच में बारिश की संभावनाएं प्रबल हैं. ऐसे में फैन्स को इस दौरान निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है.
कोहली 50वें टेस्ट में करेंगे टीम का नेतृत्व
इस मैच की सबसे खास बात यह होगी कि आज कोहली की कप्तानी में टीम 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. इस मैच में मैदान पर उतरते ही कोहली दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जो सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाएंगे. फिलहाल कोहली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बराबर 49 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. विराट अभी दूसरे नंबर पर है, पहले नंबर पर पूर्व कप्तान एम एस धोनी हैं जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है.
सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं कोहली
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली है. उन्होंने बतौर कप्तान 49 में से 29 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है और 10 मैच हारे हैं. उनकी कप्तानी में 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 60 में से 27 टेस्ट मैच जीते थे. वहीं सौरभ गांगुली ने 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें-
कश्मीर पर चीन का यू-टर्न: इमरान-जिनपिंग मुलाकात के बाद बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने भी दिया जवाब
मॉब लिंचिंग Open Letter विवाद: बंद हुआ 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला
अपनी पसंदीदा होंगकी कार में चेन्नई से महाबलीपुरम का सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review