CWG 2022: भारतीय बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराया; सिल्वर हुआ पक्का
बैडमिंटन मिक्स टीम (Badminton mixed team) मैच में भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराकर फाइनल में इंट्री कर ली है. भारत के लिए पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक और चिराग ने अपने-अपने मैच जीते.
Badminton Semi-Final: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) बैडमिंटन मिक्स टीम (Badminton mixed team) में भारत ने सिंगापुर को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय बैडमिंटन मिक्स टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय खिलाड़ी सात्विक (Satwik), चिराग (Chirag), पीवी सिंधु (PV Sindhu) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपने मैच जीते. सात्विक और चिराग ने अपने मैच 2-0 से जीते, जबकि पीवी सिंधु भी 2-0 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही.
भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-0 से हराया
वहीं, लक्ष्य सेन ने 2-0 से अपना मैच जीता. इस तरह भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. गौरतलब है कि साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन मिक्स टीम ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि इस बार टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. इस तरह भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. अब यह देखने वाली बात होगी कि बैडमिंटन मिक्स टीम 2018 का कारनामा दोहराने में कामयाब होती है या नहीं.
सोमवार के दिन भारत को दो मेडल मिले
गौरतलब है कि बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में सोमवार के दिन भारत को दो मेडल मिले हैं. गोल्ड की दावेदार मानी जा रहीं सुशीला देवी फाइनल मुकाबले में हार गईं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. वहीं विजय कुमार के नाम ब्रॉन्ज मेडल हुआ. विजय ने 60 किलोग्राम की श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर, फाइनल में गोल्ड से चूकीं, विजय कुमार ने जीता ब्रॉन्ज
CWG 2022: इंग्लैंड के खिलाफ जीतते-जीतते रह गई भारतीय हॉकी टीम, 4-4 की बराबरी पर छूटा मैच