पुणे: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला पुणे में खेला गया. पुणे टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में केएल राहुल और शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. जवाब में 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में ऑलआउट हो गई.
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से लोकेश राहुल (54) और शिखर धवन (52) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी के बाद अंतिम समय में मनीष पांडेय (नाबाद 31) और शार्दूल ठाकुर (नाबाद 22) की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 201 रन बनाए.
भारत की ओर नवदीप सैनी ने 3, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया. भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मुकाबले में 78 रनों से मात देकर साल 2020 की पहली सीरीज अपने नाम की. शार्दुल ठाकुर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं नवदीप सैनी को पूरी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
भारतीय टीम: लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की टीम: दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, लक्षण संदाकन, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा.