भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, लसिथ मलिंगा होंगे कप्तान, जानें शेड्यूल
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है. जानिए कौन-कौन टीम में है..
![भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, लसिथ मलिंगा होंगे कप्तान, जानें शेड्यूल ind vs sl sri lanka announce 16 member squad for 3 match t20i series against india भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, लसिथ मलिंगा होंगे कप्तान, जानें शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/02064122/latishmalinga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलंबो: पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ पांच जनवरी से गुवाहाटी में शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये बुधवार को श्रीलंका की टीम में चुना गया. इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने 16 महीने तक बाहर रहने के बाद श्रीलंका की टी20 टीम में वापसी की है.
मैथ्यूज ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा कि 16 सदस्यीय टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा करेंगे. शुरू में तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को टीम में रखा गया था लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो जाने के कारण उनकी जगह पर एक अन्य तेज गेंदबाज कासुन राजिता को लिया गया है. श्रीलंकाई टीम गुरुवार को भारत पहुंचेगी.
Sri Lanka T20I squad for India tour 2020 - https://t.co/JV77409Pd0#INDvSL pic.twitter.com/UCZAYcmcOz
— Sri Lanka Cricket ???????? (@OfficialSLC) January 1, 2020
टीम इस प्रकार है : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन राजिता.
टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है -5 जनवरी: पहला टी20 मैच, गुवाहाटी -7 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, इंदौर -10 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, पुणे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)