IND vs SL: अब तक टीम इंडिया के ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ कर चुके हैं कप्तानी में डेब्यू
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. टीम इंडिया शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे. वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से हो जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू करने वाले शिखर धवन पांचवें भारतीय होंगे. इससे पहले चार भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू कर चुके हैं. वैसे शिखर धवन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कुछ मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें वे फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका के खिलाफ वे किस तरह कप्तानी करेंगे.
इन चार खिलाड़ियों ने किया था कप्तान के दौर पर डेब्यू
अब तक चार भारतीय खिलाड़ी कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू कर चुके हैं. इनमें 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं. अब जल्द ही शिखर धवन इस लिस्ट में शुमार हो जाएंगे. कप्तान के अलावा शिखर धवन पर श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा, क्योंकि वे टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं.
श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी टीम इंडिया
शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया पहला वनडे मैच 13 जुलाई, दूसरा वनडे मैच 16 जुलाई, तीसरा वनडे मैच 18 जुलाई को खेलेगी. इसके अलावा तीन टी-20 मैच 21 जुलाई, 23 जुलाई और 25 जुलाई को खेले जाएंगे. कुल मिलाकर यह दौरा 25 जुलाई को खत्म होगा. सभी की निगाहें उन चेहरों पर होंगी, जो श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.
कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलेगी टीम इंडिया
इस वक्त टीम के तमाम स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे. ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021 Schedule: आईसीसी ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानिए कब से होगा शुरू