IND vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत
भारत ने मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. भारत की नजरें अपने इस फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखते हुए इस सीरीज में भी मेहमान टीम का पत्ता साफ करने पर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था.
भारत ने मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. सीरीज शुरू होने से पहले ही हालांकि भारत को दो बड़े झटके लग चुके हैं. ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद अब भारत की नजरें अपने इस फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखते हुए इस सीरीज में भी मेहमान टीम का पत्ता साफ करने पर हैं.
टीमें-
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाए होप, सुनील अम्बरीश, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसफ और शेल्डन कॉटरेल.