IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच
World cup 1999 में भारत को जिम्बाब्वे के हाथों 3 रन से रोमांचक शिकस्त झेलना पड़ी थी. जिम्बाब्वे के जीत के हीरो हेनरी ओलोंगा रहे थे.
IND vs ZIM Best Match: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच वैसे तो कई यादगार मैच हुए हैं लेकिन वर्ल्ड कप 1999 की भिड़ंत कुछ ऐसी रही है, जो शायद कभी न भूलाई जा सके. यह एक ऐसी टक्कर थी जिसके बाद उस दौर के हर भारतीय क्रिकेट फैन को हेनरी ओलोंगा (Henry Olonga) का नाम रट सा गया था. दरअसल, 23 साल पहले हुए उस मैच में हेनरी ओलोंगा ने ही भारतीय टीम के जबड़े से जीत छीनी थी.
वर्ल्ड कप 1999 में ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी थी. ग्रुप में इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें भी थी. ऐसे में भारत के लिए अपने दूसरे मैच (जिम्बाब्वे) में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था. तब जिम्बाब्वे की टीम भी बेहद मजबूत हुआ करती थी. टीम में एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर, हीथ स्ट्रिक, एलेस्टर कैंपबेल और हेनरी ओलोंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हुआ करते थे. इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी बदकिस्मती यह थी कि सचिन तेंदुलकर अपने पिता के निधन के कारण भारत में थे और मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
भारत को मिला 253 रन का टारगेट
कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाज विकेट भी निकालते रहे और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारियां भी करते रहे. ग्रांट फ्लावर (45), एंडी फ्लावर (68) की बड़ी पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 252 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया था.
जीत के दहलीज पर पहुंच चुका था भारत
भारत ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया और नियमित अंतराल पर विकेट खोने के साथ-साथ रन भी आते रहे. सदगोपन रमेश (55), अजय जडेजा (43), रॉबिन सिंह (35) और नयन मोंगिया (28) ने टीम को जैसे-तैसे जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी और उसके 3 विकेट शेष थे. तभी जिम्बाब्वे के कप्तान कैंपबेल ने हेनरी ओलोंगा को ओवर थमा दिया.
ओलांगा ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाकर पलट दिया मैच
ओलोंगा ने अपने ओवर की पहली गेंद पर 2 रन दिए लेकिन अगली ही गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने रॉबिन सिंह को कैच आउट करा दिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर भारतीय खिलाड़ियों ने 3 रन चुरा लिए. अब आठ गेंदों पर महज 4 रन की दरकार थी. यहां ओलोंगा की आग उगलती गेंद जवागल श्रीनाथ को समझ नहीं आई और वह अपन स्टम्प उड़वा बैठे. इसके बाद अगली गेंद पर ओलोंगा ने वेंकटेश प्रसाद को भी चलता कर दिया और अपनी टीम को 3 रन से रोमांचक जीत दिला दी.
सुपर सिक्स में जैसे-तैसे पहुंचा था भारत
इस मैच के बाद भारत का सुपर सिक्स में पहुंचना मुश्किल हो गया था. हालांकि भारत ने यहां से केन्या, श्रीलंका और इंग्लैंड को लगातार मुकाबले हराए और सुपर सिक्स में जगह बनाई. सुपर सिक्स राउंड में भारतीय टीम महज एक मुकाबला जीत पाई थी और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी.
यह भी पढ़ें..
Elon Musk के ट्वीट ने साढ़े चार घंटे तक मचाए रखी खलबली, मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का किया था मजाक
Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी