(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND-W vs AUS-W CWG Final: भारत को सिल्वर मेडल से करना होगा संतोष, गोल्ड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से हराया
IND-W vs AUS-W Final, CWG 2022: Commonwealth Games 2022 में आज गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.
LIVE
Background
IND-W vs AUS-W CWG Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) आज कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचने उतरेगी. दरअसल, आज भारतीय टीम अपने गोल्ड मेडल (Gold Medal) के लिए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने का मौका मिला है. ऐसे में भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला गोल्ड मेडल जीतने उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में जब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था तब भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. आज होने वाले गोल्ड मेडल के मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज कर इस हार का बदला चुकता करना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 24 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. आज हरमनप्रीत एंड कंपनी इन सभी आंकड़ों को बदलकर कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेगी.
जेमिमा और मंधाना पर रहेगी सबकी नजर
आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें भारत की स्टार बैट्समैन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज पर होगी. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. एक ओर भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों के मदद से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए थे. तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम को आज भी इन खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता कॉमनवेल्थ का पहला गोल्ड
गोल्ड मेडल के हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
1 ओवर में भारत को चाहिए 11 रन
गोल्ड मेडल के लिए हो रहे फाइनल मुकाबले में भारत को 1 ओवर में 11 रन की जरूरत है. फिलहाल क्रीज पर यास्तिका और मेघना मौजूद हैं.
भारत ने सातवां विकेट खोया, राधा यादव 1 रन पर आउट
भारतीय टीम को लगा सातवां झटका. बल्लेबाज राधा यादव 1 रन बनाकर रन आउट हो गई है. भारत का स्कोर 149
भारत का छठा विकेट गिरा, स्नेह राणा हुई रनआउट
भारतीय टीम ने अपना छठा विकेट खो दिया है. बल्लेबाज स्नेह राणा 8 रन बनाकर रनआउट हो गई हैं.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा फाइनल मुकाबला
गोल्ड मेडल के लिए हो रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबले रोमांचक मोड़ पर आ गया है. अभी भारत को 18 गेंद पर 28 रन बनाने हैं.