IND-W Vs SL-W Score: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

India Women vs Sri Lanka Women: श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में 90 रनों पर सिमट गई.

एबीपी स्पोर्ट्स डेस्क Last Updated: 09 Oct 2024 10:55 PM
IND-W Vs SL-W: भारत ने श्रीलंका को 82 रनों के बड़े अंतर से हराया

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में महज 90 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं, इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. साथ ही भारत का नेट रेट +0.576 हो गया है. भारतीय टीम के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. जबकि पहले टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.

IND-W Vs SL-W Live Score: टीम इंडिया को मिली 9वीं कामयाबी

भारतीय टीम को 9वीं कामयाबी मिल गई है. अंरुधति रेड्डी ने अना कंचना को आउट किया. अब श्रीलंका का स्कोर 19 ओवर के बाद 9 विकेट पर 88 रन है. श्रीलंका को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 85 रनों की दरकार है. इस तरह भारतीय टीम की बड़ी जीत तय है. 

IND-W Vs SL-W Live Score: आशा शोभना ने इनोशनी प्रियदर्शनी को किया आउट

भारतीय टीम को मिली आठवीं कामयाबी मिल गई है. आशा शोभना ने इनोशनी प्रियदर्शनी को आउट कर दिया है. इस तरह श्रीलंका को आठवां झटका लगा. अब श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर के बाद 8 विकेट पर 69 रन है.

IND-W Vs SL-W Live Score: आशा शोभना ने सुगंदिका कुमारी को किया आउट

भारतीय टीम बड़ी जीत के तरफ बढ़ रही है. अब आशा शोभना ने सुगंदिका कुमारी को आउट किया. इस तरह भारतीय टीम को सातवीं कामयाबी मिल गई है. श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर के बाद 7 विकेट पर 64 रन है.

IND-W Vs SL-W Live Score: टीम इंडिया को मिली छठी कामयाबी

भारतीय टीम ने मैच पर शिकंजा कस दिया है. अंरुधति रेड्डी ने कविश्का दिल्हारी को आउट किया. इस तरह श्रीलंका को छठा झटका लगा. अब श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर के बाद 6 विकेट पर 58 रन है. इस वक्त श्रीलंका को 48 गेंदों पर 115 रनों की दरकार है.

IND-W Vs SL-W Live Score: श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर में 3 विकेट पर 28 रन

श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर के बाद 3 विकेट पर 28 रन है. भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. रेणुका सिंह ठाकुर ने विश्मी गुणारत्ने और हर्षिता मदावी को आउट किया. जबकि श्रेयंका पाटिल ने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को आउट किया. इस वक्त श्रीलंका को 84 गेंदों पर 146 रनों की दरकार है.

IND-W Vs SL-W Live Score: भारतीय गेंदबाजों की शानदार शुरुआत

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में आगाज किया. श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर के बाद 3 विकेट पर 21 रन है. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के अलावा विश्मी गुणारत्ने और हर्षिता मदावी पवैलियन लौट चुकी हैं. अब तक भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 विकेट लिए. जबकि श्रेयंका पाटिल ने चमारी अट्टापट्टू का अहम विकेट अपने नाम किया.

IND-W Vs SL-W Live Score: भारत ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का टार्गेट

भारत ने श्रीलंका को 173 रनों का टार्गेट दिया है. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं, शेफाली वर्मा ने 40 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी इनिंग खेली. श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू और अमा कंचना ने 1-1 विकेट लिए.

IND-W Vs SL-W Live Score: भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 3 विकेट पर 133 रन

भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 3 विकेट पर 133 रन है. टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष क्रीज पर हैं. वहीं, इससे पहले जेमिमा रॉड्रिग्स 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवैलियन लौटीं. जेमिमा रॉड्रिग्स को अमा कंचना ने अपना शिकार बनाया.

IND-W Vs SL-W Live Score: शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पैवलियन लौटीं

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पवैलियन लौट चुकी हैं. स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं, शेफाली वर्मा ने 40 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 2 विकेट पर 98 रन है. इस वक्त कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स क्रीज पर हैं.

IND-W Vs SL-W Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78 रन

भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 78 रन है. वहीं, श्रीलंका को पहली कामयाबी की तलाश है. स्मृति मंधाना ने 30 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं. जबकि शेफाली वर्मा 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND-W Vs SL-W Live Score: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61 रन

भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद 61 रन है. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आसानी से रन बना रही हैं. स्मृति मंधाना ने 22 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं. वहीं, शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए उद्देशिका प्रबोधनी ने आठवां ओवर डाला. इस ओवर में 10 रन बने.

IND-W Vs SL-W Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51 रन

भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 51 रन है. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आसानी से रन बना रही हैं. श्रीलंका के लिए सातवां ओवर इनोका रानावीरा ने डाला. इस ओवर में 10 रन बने. वहीं, अब दोनों ओपनर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

IND-W Vs SL-W Live Score: पहले 6 ओवर में बने 41 रन

पहले 6 ओवर में भारत ने 41 रन बनाए. स्मृति मंधाना 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, शेफाली वर्मा ने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए पावरप्ले का आखिरी ओवर सुगंदिका कुमारी ने डाला. इस ओवर में 11 रन बने.

IND-W Vs SL-W Live Score: टीम इंडिया की धीमी शुरूआत

भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 24 रन है. शेफाली वर्मा ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए. वहीं, स्मृति मंधाना 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND-W Vs SL-W Live Score: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10 रन

भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 10 रन है. शेफाली वर्मा 7 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं. स्मृति मंधान 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उद्देशिका प्रबोधनी ने दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में 5 रन बने.

IND-W Vs SL-W Live Score: पहले ओवर में बने 6 रन

भारतीय पारी का आगाज हो गया है. टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं. श्रीलंका के लिए इनोशी प्रियदर्शनी ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में 5 रन बने.

INDW vs SLW Live Score: भारत ने पहले चुनी बैटिंग

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. कप्तान हरमनप्रीत चोटिल हो गई थीं, लेकिन अब पूरी तरह फिट हैं.


भारत की प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रीगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋष घोष,दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटील, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर.


बांग्लादेश की प्लेइंग XI: विश्मी गुनारत्ने, चमारी अटापटू, हर्षिता समाराविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, एमा कंचना, सुगंदिका कुमारी, इनोशी प्रियादर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा.

बैकग्राउंड

India Women vs Sri Lanka Women Live: 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज श्रीलंका से भिड़ेगी. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल में आज जीतना होगा. टी20 विश्व कप में भारत का यह तीसरा मैच है. अब तक खेले जा चुके दो मैचों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक गंवाया है.


टीम इंडिया अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मैच खेल चुकी है और श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेलेगी. भारतीय महिला टीम ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत का खाता खोला. अब श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. 


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 09 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े बजे से होगी. भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 


महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया


शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया.


महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम


विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी. 


टीवी पर कहां देखें लाइव?


भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


कहां देंखें लाइव स्ट्रीमिंग?


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.